scorecardresearch
 

नेपाल ने कहा- 'भारत की मदद 'ब्लैंक चेक' जैसी', अमेरिका ने भी की तारीफ

नेपाल ने शनिवार को आए भूकंप के बाद तेजी से बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू करने के लिए मंगलवार को भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत की प्रतिक्रिया ‘ब्लैंक चेक’ देने जैसी रही.

Advertisement
X
राहत और बचाव के काम में लगे IAF और NDRF के जवान
राहत और बचाव के काम में लगे IAF और NDRF के जवान

नेपाल ने शनिवार को आए भूकंप के बाद तेजी से बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू करने के लिए मंगलवार को भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत की प्रतिक्रिया ‘ब्लैंक चेक’ देने जैसी रही.

Advertisement

नेपाल के मनोनीत राजदूत दीप कुमार उपाध्याय ने काठमांडू हवाई अड्डे पर जमा भीड़ को लेकर भी चिंता जताई जिसके कारण पीड़ितों तक सहायता पहुंचने में देरी हो रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत ने राहत अभियान की शुरूआत की, जिसका अन्य देशों ने अनुसरण किया. भीषण भूकंप के बाद ‘ब्लैंक चेक’ देने के लिए हम भारत सरकार के प्रति कृतज्ञ हैं. भारत ने हमारी मदद के लिए बहुत कुछ किया है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों तक विशेष ट्रेनें चलाने का हमारा अनुरोध भी स्वीकार कर लिया है. ताकि घर लौटने के इच्छुक लोग वापस जा सके. सेवाओं को मांग के आधार पर बढ़ाया जाएगा.’ हिमालयी राष्ट्र में चौबीसों घंटे जारी राहत कार्य में अवरोधों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि काठमांडू हवाई अड्डे पर भीड़ सबसे प्रमुख मुद्दों में है. इसके कारण राहत सामग्री ले जाने और सामान्य यात्री उड़ाने शुरू करने में दिक्कत आ रही है.

Advertisement

दीप कुमार उपाध्याय ने विश्वास जताया कि कुछ हद तक बिजली आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी क्योंकि भारत और नेपाल दोनों देशों के बिजली ग्रिड अधिकारी लगातार इस दिशा में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा, ‘बिजली आपूर्ति की पुनर्बहाली का अर्थ होगा संचार की पुन:बहाली, इससे वहां मौजूद परेशान लोगों में उर्जा का संचार होगा.’

नेपाली दूतावास ने भूकंप प्रभावित लोगों के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 18002700032 शुरू किया है. इसके लिए एक विशेष फेसबुक पेज ‘नेपाल, दूतावास नयी दिल्ली’ भी शुरू किया है. दूतावास ने अपना राहत कोष भी शुरू किया है. जिसमें नेपाल भूकंप त्रासदी के शिकार लोगों की मदद के इच्छुक लोग धन दान कर सकते हैं.

अमेरिका ने भी की भारत की प्रशंसा
अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संकट प्रबंधन द्वारा वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत की मंगलवार को प्रशंसा की. भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, 'भारत ने हाल के कुछ सप्ताहों में पहले यमन और फिर नेपाल में अपने वैश्विक नेतृत्व को दर्शाया है. हम इसके लिए आभारी, प्रभावित और प्रेरित हैं.'

भारत में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि हाल में भारत व अमेरिका की ओर से एक-दूसरे देशों में हुए उच्चस्तरीय दौरे यह दर्शाते हैं कि भारत-अमेरिका की साझेदारी आने वाली सदी में, अकेले की तुलना में बेहतर उपलब्धि प्राप्त कर सकती है.

Advertisement

इनपुट: एजेंसी

Advertisement
Advertisement