scorecardresearch
 

साउथ इजरायल में आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत, 11 घायल

इजरायल और ईरान जंग के मुहाने पर हैं, वहीं इजरायल की सेना लेबनान में भी ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है, इसी बीच इजरायल के बेर्शेबा में बस स्टेशन पर मास फायरिंग की घटना सामने आई है, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, हालांकि हमलावर भी मारा गया है.

Advertisement
X
इजरायल के बीर्शेबा में मास फायरिंग की घटना सामने आई है (Photo: The Times of Israel)
इजरायल के बीर्शेबा में मास फायरिंग की घटना सामने आई है (Photo: The Times of Israel)

इजरायल और ईरान जंग के मुहाने पर हैं, वहीं इजरायल की सेना लेबनान में भी ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है, इसी बीच इजरायल के बेर्शेबा में बस स्टेशन पर मास फायरिंग की घटना सामने आई है, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी को गोली मार दी गई.

Advertisement

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि बेर्शेवा में आतंकी हमले के बाद घायल 11 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है. डॉक्टर्स ने कहा कि हमारे पास गंभीर घायल अवस्था में लोगों को लागा गया था, इसमें एक 25 वर्षीय महिला भी शामिल थी, उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

गोली लगने से हुए घायल

मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि सोरोका अस्पताल ले जाए गए पीड़ितों में 20 वर्ष की एक महिला शामिल है, जिसकी हालत गंभीर है, जबकि 20 साल की उम्र के चार युवा हैं, जिनकी हालत स्थिर है. सभी को गोली लगने से चोटें आई हैं. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक बेर्शेवा के सेंट्रल बस स्टैंड पर आतंकवादी हमला हुआ है. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. 

Advertisement

एक सप्ताह में मास फायरिंग की दूसरी घटना

बता दें कि इजरायल में पिछले एक सप्ताह में हुई मास फायरिंग की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 1 अक्टूबर को इजरायल के तेल अवीव में एक संदिग्ध आतंकी हमला हुआ था. इसमें कई लोग हताहत हुए थे. पुलिस ने पुष्टि की थी कि इस हमले में 8 लोग मारे गए थे, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे. यह हमला एक रेलवे स्टेशन के पास येरूशलम स्ट्रीट पर हुआ था. इस हमले में दो बंदूकधारी शामिल थे. इजरायली अधिकारियों के अनुसार दोनों हमलावरों को मार गिराया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement