भारतीय गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारतीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी दुनिया को अधिक संगठित, समृद्ध और सुरक्षित बना रही है.
गणतंत्र दिवस के एक संदेश में क्लिंटन ने कहा, 'अमेरिका आपके साथ है. हम अपने सम्बंधों को मजबूत कर रहे हैं और कुछ सबसे कठिन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए काम कर रहे हैं.'
क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका और भारत लोकतांत्रिक सरकारों के प्रति अटल प्रतिबद्धता रखते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे साझा मूल्य नूतनता और उद्यमिता के आधार हैं, जो हमारे डेढ़ अरब लोगों को अपने सपने पूरा करने में मदद कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्री के रूप में मेरी तीन भारत यात्रा ने मेरे इस विश्वास को मजबूत किया है कि अमेरिका-भारत साझेदारी दुनिया को अधिक संगठित, समृद्ध और सुरक्षित बना रही है.'
उन्होंने कहा, 'हम जहां अपने सम्बंधों को मजबूत बना रहे हैं, वहीं हम दुनिया की कुछ सबसे कठिन चुनौतियों से निपटने के लिए काम भी कर रहे हैं.'