scorecardresearch
 

पापुआ में मिला इंडोनेशियाई विमान का मलबा

इंडोनेशिया का एक यात्री विमान रविवार को देश के सुदूर पूर्वी इलाके पापुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. इसी इलाके में हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क टूट गया. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, विमान में 54 यात्री सवार हैं. पापुआ के निवासियों  ने इसी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा होने का दावा किया है. एजेंसियां इस दावे का पता लगाने की कोशिश कर रही है

Advertisement
X

इंडोनेशिया का एक यात्री विमान रविवार को देश के सुदूर पूर्वी इलाके पापुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. इसी इलाके में हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क टूट गया. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, विमान में 54 यात्री सवार हैं. पापुआ के निवासियों  ने इसी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा होने का दावा किया है. एजेंसियां इस दावे का पता लगाने की कोशिश कर रही है

पापुआ की राजधानी जयापुरा स्थित सेनतानी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के साथ ही त्रिगना एयर एटीआर 42 के साथ संपर्क टूट गया. विमान दक्षिणी ओक्सिबिल शहर के लिए जा रहा था.

विमान में सवार 54 यात्रियों में चालक दल के पांच सदस्यों के अलावा 44 वयस्क नागरिक और पांच बच्चे शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement