इंडोनेशिया का बोइंग 737-500 'क्लासिक' विमान राजधानी जकार्ता से पोंटियानक तक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में क्रैश कर गया. श्रीविजय एयर एसजे 182 बोइंग 737-500 जहाज है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीके-सीएलसी (एमएसएन 27323) है. विमान में कुल 62 लोग सवार थे.
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री ने कहा कि 62 यात्रियों और चालक दल के साथ विमान में समुद्र में क्रैश कर जाने का संदेह है. उन्होंने हिंट दिया कि इंडोनेशियाई अधिकारियों ने विमान के संदिग्ध मलबे का पता लगा लिया है. नौसेना के अधिकारी अब्दुल रासीद ने संवाददाताओं को बताया कि कोऑर्डिनेट्स मिल गए हैं और क्षेत्र के सभी नौसेना के जहाजों को दे दिए गए हैं.
इससे पहले आए शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि श्रीविजय एयर जहाज के जकार्ता के सोएकरनोहाट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चार मिनट के भीतर एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर जाने के बाद संपर्क टूट गया.
Sriwijaya Air flight #SJ182 lost more than 10.000 feet of altitude in less than one minute, about 4 minutes after departure from Jakarta.https://t.co/fNZqlIR2dz pic.twitter.com/MAVfbj73YN
— Flightradar24 (@flightradar24) January 9, 2021
इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप पर जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी पोंटियानक तक 90 मिनट की उड़ान में 56 यात्री सवार थे. इसके अलावा 6 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं. आखिरी बार संपर्क के समय विमान 11,000 फीट की ऊंचाई पर था.
विमान SJ-182 से ADS-B (ऑटोमैटिक डिपेंडेंट सर्विलांस-ब्रॉडकास्ट) सिग्नल 07:40:27 (कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम) पर टूट गया था. जकार्ता से 6:37 (UTC) पर उड़ान भरने के चार मिनट से भी कम समय में 6:40 (UTC) पर यह रडार से गायब हो गया.
यह विमान 26 साल पुराना था और मई 1994 में पहली उड़ान भरी थी.
फाइटर रडार 24 ट्वीटर हैंडल से लापता विमान के बारे में ट्वीट किया गया कि हमें इंडोनेशिया में एक लापता बोइंग 737-500 विमान की रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं. हमें जल्द ही और जानकारी मिलने की उम्मीद है.
We are following reports of a missing Boeing 737-500 in Indonesia. We hope to have more information soon.
— Flightradar24 (@flightradar24) January 9, 2021
हादसे के तुरंत बाद फाइटर रडार 24 ने कहा कि हम जहाज एसजे 182 के लिए ग्रेनुलर एडीएस-बी डेटा डाउनलोड और प्रोसेसिंग कर रहे हैं. हम अगले घंटों में डेटा प्रकाशित करेंगे. इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता अदिता इरावती ने एक बयान में कहा, 'लापता विमान की जांच और खोज नेशनल सर्च एंड रिस्क्यू एजेंसी एंड द नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमिटी के समन्वय के तहत किया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें