scorecardresearch
 

इंडोनेशिया: कैसे क्रैश हुआ था विमान? नौसैनिकों ने खोज निकाला ब्लैक बॉक्स

टीवी चैनलों पर मंगलवार को नौसैनिक बड़े सफेद कंटेनर में ब्लैक बॉक्स लिए नजर आए. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वो विमान का डेटा था या फिर कॉकपिट का वॉयस रिकॉर्डर.

Advertisement
X
शनिवार के दिन क्रैश हुए इंडोनेशियाई प्लेन और यात्रियों के अवशेषों की तलाश जारी है.
शनिवार के दिन क्रैश हुए इंडोनेशियाई प्लेन और यात्रियों के अवशेषों की तलाश जारी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विमान में सवार थे 62 लोग
  • नौसैनिकों ने खोज निकाला ब्लैक बॉक्स

इंडोनेशिया के जावा समुद्र में लापता हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. इंडोनेशियाई नौसेना के गोताखोरों ने श्रीविजय विमान का ब्लैक बॉक्स तलाश लिया है. इस विमान में 62 लोग सवार थे. ब्लैक बॉक्स मिलने से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाए जाने में मदद मिलेगी. शनिवार (9 जनवरी,2021) को बोइंग विमान 737-500 जकार्ता से उड़ान भरने के बाद समंदर में समा गया था.

टीवी चैनलों पर मंगलवार को नौसैनिक बड़े सफेद कंटेनर में ब्लैक बॉक्स लिए नजर आए. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वो विमान का डेटा था या फिर कॉकपिट का वॉयस रिकॉर्डर. तलाशी अभियान में मिले ब्लैक बॉक्स को नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी को सौंपा जाएगा. विमान हादसे की जांच इसी कमेटी के हवाले है.

Advertisement

बता दें कि विमान ने शनिवार को जकार्ता से उड़ान भरी थी, जिसके बाद विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में 12 क्रू मेंबर समेत कुल 62 यात्री सवार थे.  हाल ही में तलाशी अभियान के दौरान विमान दुर्घटना स्थल पर मानव शरीर के अंग पाए गए थे. अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की थी.

इससे पहले इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदी करिया सुमाडी ने बताया था कि श्रीविजय एयरलाइंस की उड़ान एसजे 182 को 2:36 बजे उड़ान भरने से पहले एक घंटे की देरी हुई थी. पायलट ने जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ संपर्क किया तो उसके चार मिनट बाद बोइंग 737-500 रडार से गायब हो गया, पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण के लिए 29,000 फीट (8,839 मीटर) की ऊंचाई से संपर्क किया था. 

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement