इंडोनेशिया में आज (रविवार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई जा रही है. हालांकि किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के तेज झटकों के बाद नजदीकी तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
बता दें कि इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप आता रहता है. इससे पहले 24 जून को भी इंडोनेशिया के मलकू प्रांत में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
AFP: Strong 6.9 magnitude quake strikes off Indonesia; Indonesia's geophysics agency issues tsunami warning for coastal communities nearby
— ANI (@ANI) July 7, 2019
पिछली बार आए भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई थी. भूकंप का केंद्र मलकू बरतदया के 245 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में समुद्र तल के नीचे 231 किलोमीटर की गहराई में था.