scorecardresearch
 

फिर भूकंप के झटकों से दहला इंडोनेशिया, 5.9 तीव्रता से हिली धरती

इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप आया है. यहां के सुंबा द्वीप के दक्षिणी तट पर मंगलवार सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर( फोटो-Reuters)
प्रतीकात्मक तस्वीर( फोटो-Reuters)

Advertisement

इंडोनेशिया एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटकों से दहला है. सुंबा द्वीप के दक्षिणी तट पर मंगलवार सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया.अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी है.

भूकंप का केन्द्र सुंबा से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर जमीन से 10 किलोमीटर की नीचे गहराई में केंद्रित था. सुंबा द्वीप में करीब 750,000 लोग रहते हैं.

सुंबा सुलावेसी द्वीप के 1,600 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. बता दें कि सुलावेसी में शुक्रवार को भूकंप और सूनामी के आने से अब तक 844 लोगों को मौत हो चुकी है.

पालू सबसे ज्यादा प्रभावित

भूकंप के बाद आए सुनामी का सबसे ज्यादा असर 3,40,000 की आबादी वाला शहर पालू में हुआ. पूरे शहर में तबाही का मंजर है, जगह-जगह शव बिखरे पड़े हैं, और तेज गर्मी के बीच राहतकर्मी लोगों के जीवित होने की उम्मीद में भूकंप में ढही इमारतों के मलबे को छान रहे हैं.

Advertisement

उपराष्ट्रपति जूसुफ कल्ला ने कहा कि मृतकों के अंतिम आंकड़े की पुष्टि होने तक यह हजारों में पहुंच सकता है. जिन शवों की पहचान हो गई है, उन्हें सामूहिक कब्रों में दफनाने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है, ताकि रोगों के प्रसार को रोका जा सके. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा कि आपदा से 24 लाख लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है. आपदा में कम से कम 600 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, 48,000 लोग विस्थापित हुए हैं.

इस बीच इंडोनेशिया के कानून मंत्रालय ने कहा कि भूकंप और सुनामी के दौरान सुलवेसी इलाके में आए तीन अलग-अलग जेलों में बंद 1,200 कैदी भी भाग गए हैं.

Advertisement
Advertisement