scorecardresearch
 

इंडोनेशिया: भूकंप-सुनामी में 844 की मौत, मलबों में तलाश जारी

इंडोनेशिया में आए सुनामी से मरने वालों की संख्या हजारों में पहुंची सकती है. ताजा रिपोर्ट में 844 लोगों की मौतें  हुई हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से फोन पर बातचीत की और सुनामी प्रभावित देश की मदद की पेशकश की.

Advertisement
X
सुनामी और भूकंप ने मचाई तबाही (फोटो- AP)
सुनामी और भूकंप ने मचाई तबाही (फोटो- AP)

Advertisement

इंडोनेशिया में आए सुनामी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस भयंकर तबाही ने अब तक 844 लोगों की जान ले ली. विनाशकारी आपदा में जिन लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद है, उन्हें खोजने के लिए अभियान जारी है.

3,40,000 की आबादी वाला शहर पालू सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. पूरे शहर में तबाही का मंजर है, जगह-जगह शव बिखरे पड़े हैं, और तेज गर्मी के बीच राहतकर्मी लोगों के जीवित होने की उम्मीद में भूकंप में ढही इमारतों के मलबे को छान रहे हैं.

उपराष्ट्रपति जूसुफ कल्ला ने कहा कि मृतकों के अंतिम आंकड़े की पुष्टि होने तक यह हजारों में पहुंच सकता है. जिन शवों की पहचान हो गई है, उन्हें सामूहिक कब्रों में दफनाने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है, ताकि रोगों के प्रसार को रोका जा सके.

Advertisement

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा कि आपदा से 24 लाख लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है. आपदा में कम से कम 600 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, 48,000 लोग विस्थापित हुए हैं.

इस बीच इंडोनेशिया के कानून मंत्रालय ने कहा कि भूकंप और सुनामी के दौरान सुलवेसी इलाके में आए तीन अलग-अलग जेलों में बंद 1,200 कैदी भी भाग गए हैं.

पीएम मोदी ने की मदद की पेशकश

पीएम मोदी ने सोमवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से फोन पर बातचीत की और सुनामी प्रभावित देश की मदद की पेशकश की. प्रधानमंत्री कार्यालय से बयान जारी कर बताया कि इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र में आए हाल के भूकंप और सुनामी में मरने वाले लोगों के प्रति मोदी ने शोक व्यक्त किया.  

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस गंभीर प्राकृतिक आपदा के कारण हुए विनाश से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने में इंडोनेशिया के लोगों के साहस की सराहना की. अंतरराष्ट्रीय मदद की इंडोनेशिया की अपील के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विडोडो को भारत की तरफ से हरसंभव सहायता की पेशकश की.

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि भारत की तरफ से भेजी जाने वाली राहत सहायता को राजनयिक और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से विस्तृत रूप से काम किया जाएगा. इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र में शुक्रवार को 7.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया था जिसमें अब तक कम से कम 844 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement