इंडोनेशिया में बड़ा भूकंप आया है. इंडोनेशियाई द्वीप के सुलावेसी में 7.5 तीव्रता वाला बड़े स्तर का भूकंप आया है. इस भूकंप के कारण एक शख्स के मरने की खबर है जबकि कई घर ढह गए.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल सुलावेसी शहर के डोंगगाला के पूर्वोत्तर में एक घंटे के अंदर 2 बड़े भूकंप आए. 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप से पहले 56 किलोमीटर दूर एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिचर स्केल पर 6.1 आंकी गई. 2 बड़े भूकंप के बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.
बड़े स्तर पर आए इस भूकंप के बाद इंडोनेशिया डिजास्टर एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. एक अधिकारी ने बताया कि कई मकान ढह गए हैं. एक अधिकारी के अनुसार, भूकंप के कारण कई मकान ढह गए हैं. पहले भूकंप से 9 गांव प्रभावित हुए हैं, लेकिन अभी वहां से हताहतों के बारे में जानकारी जुटाने में खासी दिक्कत हो रही है.
उन्होंने आगे बताया कि भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. इन इलाकों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है.
चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क के अनुसार, इंडोनेशिया में एक घंटे पहले वहां 6.1 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिस कारण कई घर ढह गए. पहले आए भूकंप से एक की मौत हो गई है जबकि कम से कम 10 लोगों के घायल होने की खबर है.
दिसंबर, 2004 में पश्चिमी सुमात्रा में 9.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसके कारण पूरे इलाके में सुनामी आ गई. इंडोनेशिया समेत क्षेत्र के दर्जनों देश प्रभावित हुए और करीब 2,30,000 लोग मारे गए थे.