scorecardresearch
 

इंडोनेशिया: कैसे क्रैश होकर समुद्र में समाया प्लेन? ब्लैक बॉक्स की खोज जारी

शनिवार की दोपहर, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बोइंग 737-500 जेट गायब हो गया था और कुछ देर बाद समुद्र में जा गिरा.

Advertisement
X
शनिवार के दिन क्रेश हुए इण्डोनेशियाई प्लेन और सवारियों के अवशेषों की खोज जारी है.
शनिवार के दिन क्रेश हुए इण्डोनेशियाई प्लेन और सवारियों के अवशेषों की खोज जारी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही गायब हो गया था जहाज
  • हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स में 'कम्युनिकेशन' से जुड़ी हुई चीजों की जानकारियां होती हैं

शनिवार के दिन इंडोनेशिया में श्रीविजय एयरलाइंस का विमान जावा सागर में क्रैश कर गया था.62 लोगों को ले जा रहे श्रीविजय एयरलाइंस के विमान का संतुलन कैसे बिगड़ा, इसके लिए हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स की खोज की जा रही है.

Advertisement

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बोइंग 737-500 जेट गायब हो गया था, जहाज और नागरिकों के अवशेषों की अभी भी खोज तेजी से की जा रही है. रविवार के दिन भी विमान के और कुछ मानवीय अवशेष भी मिले थे.

देखें: आजतक LIVE TV

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें जकार्ता तट के उत्तर में लंकांग और लाकी द्वीपों के बीच कॉकपिट वॉयस और फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर वाले ब्लैक बॉक्स से सिग्नल मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उस जगह को चिह्नित कर लिया है, जहां एयरक्राफ्ट के समुद्र में गिरने से पहले अलग हो चुके 'ब्लैक बॉक्स' से साउंड निकल रहा था.

आपको बता दें कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर पायलटों के बातचीत के काम आता है, और डेटा रिकॉर्डर इलेक्ट्रॉनिक जानकारी जैसे एयरस्पीड, ऊंचाई और ऊर्ध्वाधर त्वरण (vertical acceleration) आदि को ट्रैक करता है. अगर ब्लैकबॉक्स मिल जाता है, तो इसे बंदरगाह पर ले जाया जाएगा और इस प्लेन क्रैश की जांच की देखरेख कर रही राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति (the National Transportation Safety Committee) को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

रविवार से अब तक इस मामले में 20 से अधिक हेलिकॉप्टर, नौसेना के 100 जहाज और नावें और 2,500 बचावकर्मी काम पर लग गए हैं. विमान के कुछ हिस्से 23 मीटर की गहराई से खोज कर निकाले गए हैं, जिससे बाद से बचाव दल ने इस इलाके में अपनी जांच और अधिक तेज कर दी है.

Advertisement
Advertisement