इंडोनेशियाई वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए परिवहन विमान में मरने वालों की संख्या 141 पहुंच गई है. इस विमान से सेना के अफसर और उनके परिवारवाले सफर कर रहे थे. भारी मशीनरी के इस्तेमाल से बचावदल मलबे में दबे शवों को निकाल रहा है.
'विमान में सवार किसी के बचने की संभावना नहीं'
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप स्थित मेडन शहर के रिहायशी इलाके में मंगलवार को हरक्यूलिस सी-130 सैन्य मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार सभी 113 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. एयर मार्शल आगस सुप्रितना ने मेडन में एक समाचार चैनल को बताया विमान पर कुल 101 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. चालक दल के सदस्यों में तीन पायलट, एक सहयोगी और आठ तकनीशियन शामिल थे.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, वायुसेना के प्रमुख ने कहा कि गुरुवार दोपहर तक मेडन के एडम मलिक अस्पताल में पहुंचे 49 शव में से 23 शव की पहचान कर ली गई है.
कई जगह उतरा था विमान
आगस सुप्रितना ने कहा, 'विमान में सामान के साथ-साथ, सैनिक और उनके परिजन भी सवार थे. ये विमान इन अधिकारियों को उनकी तैनाती की जगह छोड़ने जा रहा था. हमें अभी तक यह पुष्टि करनी है कि विमान में प्रत्येक सैनिक के साथ उसके कितने परिजन यात्रा कर रहे थे.'
आगस ने कहा कि विमान ने मंगलवार सुबह जकार्ता के हलीम पर्दानकुसुमा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानांतरित हुए सैनिकों को लेने के लिए यह विमान कई जगह उतरा था.
समाचार चैनलों पर प्रसारित किए गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि मृतकों के शव एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाए गए. इस हादसे में बुरी तरह झुलसे दो व्यक्तियों को बचा लिया गया है.
विमान में आ गई थी खराबी
इंडोनेशियाई वायुसेना के कमांडर एयर मार्शल आगस सुप्रितना ने एक साक्षात्कार में संकेत दिया है कि विमान में खराबी आने के कारण यह दुर्घटना हुई.
रिपोर्टों में कहा गया है कि चूंकि विमान घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, इसीलिए हादसे दर्जनों लोगों के मारे जाने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि दुर्घटना से पहले विमान के चालक ने छावनी लौटने की मांग की थी.
- इनपुट IANS