scorecardresearch
 

हादसे का शिकार हुए एयर एशिया के विमान का पिछला हिस्सा मिला

हादसे का शिकार हुए एयरएशिया फ्लाइट 8501 का पिछला हिस्सा मिल गया है. इंडोनेशियाई सर्च चीफ ने बताया कि विमान क्रैश होने के 11 दिनों के बाद प्लेन का पिछला हिस्सा मिला. एयरएशिया की फ्लाइट जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था.

Advertisement
X
जारी है सर्च ऑपरेशन
जारी है सर्च ऑपरेशन

हादसे का शिकार हुए एयर एशिया फ्लाइट 8501 का पिछला हिस्सा मिल गया है. इंडोनेशियाई सर्च चीफ ने बताया कि विमान क्रैश होने के 11 दिनों के बाद प्लेन का पिछला हिस्सा मिला. एयर एशिया की फ्लाइट जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई थी.

Advertisement

जकार्ता में सर्च और रेस्क्यू एजेंसी के चीफ बैमबंग सोलिस्त्यो ने बताया, 'हम विमान का जो हिस्सा लंबे समय से ढूंढ़ रहे थे आखिरकार वो हमें मिल गया है. प्लेन का पिछला हिस्सा मिलने की पुष्टि हो गई है.' प्लेन के पिछले हिस्से में ही ब्लैक बॉक्स होता है, जिसमें सारे डेटा रिकॉर्ड्स होते हैं. ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसा कैसे हुए इसका खुलासा हो जाएगा.

28 दिसंबर को एयर एशिया की फ्लाइट क्यूजेड 8501 ने 162 यात्रियों के साथ इंडोनेशिया के सुराबाया शहर से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 42 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया, जिसके बाद यह लापता हो गया था. बाद में पता चला कि यह जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

अभी तक 39 शव निकाले जा चुके हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है. इस हादसे के बाद से ही सुरबाया से सिंगापुर रूट की सभी एयर एशिया उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement