scorecardresearch
 

गोताखोरों ने खोज निकाला दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया विमान का ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर

दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया विमान के ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर को गोताखोरों ने सोमवार को खोज निकाला है. दो हफ्ते पहले जावा के समंदर में एयर एशिया विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, विमान में 162 लोग सवार थे.

Advertisement
X

दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया विमान के ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर को गोताखोरों ने सोमवार को खोज निकाला है. दो हफ्ते पहले जावा के समंदर में एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, विमान में 162 लोग सवार थे.

Advertisement

नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी कमेटी के प्रमुख से मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 11 मिनट पर हमें ब्लैक बॉक्स या फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (एफडीआर) का हिस्सा मिला है. जांच एजेंसियों को फिलहाल एफडीआर मिला है. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि अब हम कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उनमें विमानचालकों की अंतिम बातचीत और संभवत: उड़ान से जुड़े विभिन्न आंकड़े दर्ज होते हैं.

याद रहे कि 28 दिसंबर को उड़ान भरने वाले इंडोनेशिया एयर एशिया के विमान QZ 8501 द्वारा आधी से भी कम दूरी तय किए जाने के बाद ही ग्राउंड कंट्रोलर से उसका संपर्क टूट गया था. यह विमान इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा था और संभवत: खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अत्यधिक उग्र लहरों वाले समुद्र से अब तक महज 48 शव ही बरामद किए जा सके हैं. इनमें से कम से कम दो लोग उनकी सीटों से बंधे मिले थे.

Advertisement

इंडोनेशियाई परिवहन मंत्री आई जोनान ने यह आश्वासन दिया है कि अब तक न मिल सके शवों की खोज के लिए खर्च सरकारी बजट में से दिया जाएगा और खोज के प्रयास जारी रहेंगे फिर चाहे कितना भी समय क्यों न लग जाए.

-- इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement