scorecardresearch
 

न्यू गिनी के पापुआ में इंडोनेशियाई सेना का प्लेन क्रैश, 13 लोगों की मौत

वायु सेना के प्रमुख आगुस सुप्रियातना ने बताया कि इंडोनेशियाई सेना के मालवाहक विमान हरक्यूलिस सी-130 ने सुबह उड़ान भरी थी. दुर्घटना से विमान में सवार सभी 13 व्यक्तियों की मौत हो गई है. विमान का मलबा काफी दूर तक पाया गया है.

Advertisement
X
विमान का मलबा उठाने पहुंची टीम
विमान का मलबा उठाने पहुंची टीम

Advertisement

न्यू गिनी के पापुआ में इंडोनेशियाई सेना का एक मालवाहक विमान रविवार को क्रैश हो गया. हादसे में विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई. यह विमान खाद्य सामग्री लेकर तिमिका से वमेना जा रहा था, इसी दौरान ये पापुआ प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वायु सेना के प्रमुख आगुस सुप्रियातना ने बताया कि इंडोनेशियाई सेना के मालवाहक विमान हरक्यूलिस सी-130 ने सुबह उड़ान भरी थी. दुर्घटना से विमान में सवार सभी 13 व्यक्तियों की मौत हो गई है. विमान का मलबा काफी दूर तक पाया गया है.

खराब मौसम के कारण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का संदेह है. इस विमान में तीन पायलट और 10 अन्य सैनिक सवार थे.

Advertisement
Advertisement