इंडोनेशिया में रविवार शाम भारतीय समयानुसार 05.16 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई है. तेज तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी. हालांकि बाद में चेतावनी को रद्द कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक भूकंप से 82 लोगों के मरने की खबर है. वहीं 100 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.
Indonesia issues tsunami warning after an earthquake of magnitude 7.0 struck Lombok island: Reuters
— ANI (@ANI) August 5, 2018
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र लमबोक आइलैंड के पास दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था. अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से समुद्र के आस-पास नहीं जाने की अपील की थी. भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग घरों, होटलों और रेस्टोरेंट के बाहर निकल आए.
माताराम के तलाशी एवं बचाव अभियान के प्रवक्ता अगुस हेन्ड्रा संजाया ने बताया कि ताजा आंकड़े के अनुसार भूकंप से 82 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भूकंप से 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी की गई थी. इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची. इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल है.