scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में भूकंप से 82 लोगों की मौत, रद्द की गई सुनामी की चेतावनी

इंडोनेशिया में रविवार को 7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. भूकंप में कई लोगों की जान चली गई है.

Advertisement
X
भूकंप से इंडोनेशिया में भारी तबाही
भूकंप से इंडोनेशिया में भारी तबाही

Advertisement

इंडोनेशिया में रविवार शाम भारतीय समयानुसार 05.16 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई है. तेज तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी. हालांकि बाद में चेतावनी को रद्द कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक भूकंप से 82 लोगों के मरने की खबर है. वहीं 100 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र लमबोक आइलैंड के पास दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था. अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से समुद्र के आस-पास नहीं जाने की अपील की थी. भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग घरों, होटलों और रेस्टोरेंट के बाहर निकल आए.

Advertisement

माताराम के तलाशी एवं बचाव अभियान के प्रवक्ता अगुस हेन्ड्रा संजाया ने बताया कि ताजा आंकड़े के अनुसार भूकंप से 82 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि भूकंप से 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी की गई थी. इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची. इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल है.

Advertisement
Advertisement