scorecardresearch
 

बिना कपड़ों के होटल में घूम रही थी सेलिब्रिटी, हुई अरेस्ट

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी निकिता पर होटल स्टाफ और पुलिस वालों से बदतमीजी करने का आरोप लगा है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वह एक होटल में बिना कपड़ों के घूम रही थीं, जिसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. लेकिन महिला ने पुलिस के साथ ही गुंडागर्दी शुरू कर दी.

Advertisement
X
यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर निकिता के 27 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स (Credit- Nikita Dragun/Instagram)
यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर निकिता के 27 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स (Credit- Nikita Dragun/Instagram)

होटल के स्विमिंग पूल एरिया में बिना कपड़ों के घूमने और हंगामा मचाने की वजह से एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर पुलिस पर हमला करने और होटल में गुंडागर्दी करने के भी आरोप हैं.

Advertisement

26 साल की निकिता ड्रैगुन ट्रांसजेंडर हैं. अपनी ट्रांजिशन, मेकअप और स्टाइल से जुड़ा कंटेंट शेयर करने को लेकर वह सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर निकिता के करीब 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं. निकिता ड्रैगुन को अमेरिका के मियामी में अरेस्ट किया गया है. निकिता की गिरफ्तारी पर उनके प्रतिनिधियों की तरफ कोई रिएक्शन नहीं आया है.

पिछले हफ्ते निकिता ने मियामी की अपनी फोटोज और वीडियोज को शेयर किया था. वह मियामी बीच पर मौजूद द गुडटाइम होटल में भी दिखी थीं. अरेस्ट एफिडेविट में बताया गया है कि 7 नवंबर की शाम 6 बजे निकिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद मामले की जांच के लिए पुलिस पहुंची.

एफिडेविट में बताया गया है कि होटल सिक्योरिटी ने पुलिस से कहा कि निकिता बहुत डिस्टरबेंस क्रिएट कर रही थीं. और होटल को अव्यवस्थित कर रही थीं. वह बिना कपड़ों के पूल एरिया में टहलती दिखी थीं. जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने होटल स्टाफ पर पानी फेंका.

Advertisement
Nikita Dragun

शिकायत के बाद जब पुलिस निकिता के कमरे के पास गई तब वहां लाउड म्यूजिक बज रहा था. दरवाजा खटखटाने के बाद निकिता बाहर आईं. वहां मौजूद मियामी बीच पुलिस ऑफिसर्स और होटल सिक्योरिटी के लोगों ने निकिता से कहा कि उन्हें होटल छोड़कर जाना होगा. निकिता ने इसके बाद दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद निकिता ने दोबारा दरवाजा खोला और पुलिसवालों और होटल के स्टाफ पर पानी फेंक दिया. इस दौरान निकिता ने उटपटांग बातें भी कीं.

Nikita Dragun

निकिता को गुंडागर्दी समेत तीन मामलों में आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद निकिता को Turner Guilford Knight Correctional Center में भेज दिया. अब जमानत के लिए उन्हें करीब 1.6 लाख रुपए देने होंगे.

Advertisement
Advertisement