scorecardresearch
 

ऋषि सुनक के ससुर नारायणमूर्ति ने किस बात पर कहा- भारत के लिए बहुत शर्मनाक

अक्टूबर महीने में WHO ने दावा किया था कि भारत में बने कफ सीरप पीने से अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है. इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि भारत के लिए यह शर्म की बात है. हालांकि उन्होंने कोरोना टीकों का निर्माण करने वाली भारतीय कंपनियों की सराहना भी की है.

Advertisement
X
इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति (फोटोः रायटर्स)
इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति (फोटोः रायटर्स)

भारतीय कफ सीरप से गाम्बिया में बच्चों की मौत के दावे पर इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में बने कफ सीरप से 66 बच्चों की मौत हो जाना भारत के लिए बहुत शर्म की बात है. नारायणमूर्ति ने यह भी कहा कि इससे भारतीय फार्मा नियामक एजेंसी की छवि खराब हुई है. 

Advertisement

भारत के लिए शर्म की बात 
सोमवार को इंफोसिस प्राइज 2022 समारोह में संबोधन के दौरान नारायणमूर्ति ने कफ सीरप से बच्चों की मौत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस घटना से भारत को दुनिया की नजरों में शर्मसार होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में भारत ने विज्ञान और टेक्नॉलेजी के क्षेत्र में काफी विकास किया है लेकिन अभी भी हमारे सामने काफी चुनौतियां है.

शिक्षा की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया
इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति ने भारत की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का एक भी शिक्षण संस्थान वर्ल्ड ग्लोबल रैंकिग 2022 में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि हमें वैक्सीन निर्माण के लिए भी किसी दूसरे विकसित देश के टेक्नोलॉजी या रिसर्च पर निर्भर रहना पड़ता है. हम अभी भी डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बीमारी की वैक्सीन नहीं ढूंढ पाए है जिससे हम पिछले 70 सालों से जूझ रहे हैं. 

Advertisement

सफलता के दो मूल मंत्र 
इंफोसिस साइंस फाउंडेशन के ट्रस्टी एन आर नारायणमूर्ति ने कहा कि किसी भी आविष्कार या खोज की सफलता के लिए पहली जरूरत पैसा नहीं है. अगर ऐसा होता तो पूर्वी यूरोप के देश गणित के क्षेत्र में सफल नहीं होते. नारायणमूर्ति ने कहा कि शोध में सफलता के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण हैं. पहला- हमारे स्कूल और कॉलेज की शिक्षा दुनिया की वर्तमान समस्याओं से जुड़े हों. दूसरा- सफलता के लिए जरूरी है कि हमारे शोधकर्ता वर्तमान की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करें, जिससे आगे वो बड़ी से बड़ी समस्याओं को हल कर सकें. 

WHO ने जारी किया था अलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 5 अक्टूबर 2022 को अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा बनाए गए खांसी-जुकाम की सीरप लोगों की मौत या किडनी की गंभीर बीमारी के लिए जिम्मेदार हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरप में डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथीलिन ग्लाइकोल की मात्रा ज्यादा थी, जो इंसान के लिए खतरनाक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह कोल्ड कफ सीरप सिर्फ गाम्बिया में पाये गए थे.

 

Advertisement
Advertisement