बीते एक साल में भारत में आम आदमी पार्टी की सफलता की चर्चा अब सरहद पार भी
होने लगी है. पार्टी के विचार और राजनीति की अब तक की धारा से अलग चाल न
सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों को भी खूब रास आ रही
है. यही कारण है कि पाकिस्तान में भी अब इसी नाम से एक नई पार्टी का उदय
हो गया है. यानी अब पाकिस्तान में भी 'आम आदमी पार्टी' बन चुकी है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के गुजरांवाला के मानवाधिकार कार्यकर्ता अर्सलान-उल-मुल्क और उनके ग्रुप ने पाकिस्तानी चुनाव आयोग में आम आदमी पार्टी के नाम से अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाया है. पार्टी प्रमुख मुल्क कहते हैं कि उनकी पार्टी पाकिस्तान के फाउंडर मोहम्मद अली जिन्ना के सपनों के पाकिस्तान का निर्माण करेगी.
...सिर्फ नाम नहीं तरीका भी वही
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की आम आदमी पार्टी न सिर्फ नाम बल्कि तौर-तरीकों में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी का अनुकरण करती दिखाई दे रही है. पाकिस्तानी 'आप' ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही पंजाब विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन पुलिस रिफॉर्म और एंटी टॉलरेंस बिल की मांग को लेकर होगा.
पार्टी प्रमुख अर्सलान-उल-मुल्क कहते हैं, 'क्या आज का पाकिस्तान वैसा है जिसका सपना मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था? क्या यह वह देश है जहां सभी बराबर हैं और आजादी का स्वाद चख रहे हैं? आज देश की सत्ता और ब्यूरोक्रेसी दोनों इस बात को भूल चुकी है कि पाकिस्तान का निर्माण क्यों हुआ था. हमारी पार्टी पाकिस्तान के संस्थापक के सपनों को पूरा करेगी.'