अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को तालिबान के आत्मघाती हमलावरों और हथियारबंद लोगों ने पुलिस परिसर में हमला कर दिया.
सूत्रों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पश्चिम काबुल के देहमैजांग में चौराहे के पास स्थित अफगान सीमा पुलिस के परिसर में हमला कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आत्मघाती हमला सुबह छह बजे हुआ. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है.