ब्रिटेन में सत्ताधारी कन्जर्वेटिव पार्टी की नेता थेरेसा मे ब्रिटेन की नई पीएम बन गई हैं. 59 साल की थेरेसा मारग्रेट थैचर के बाद ब्रिटेन की पीएम बनने वाली दूसरी महिला हैं. इससे पहले थेरेसा ब्रिटेन की गृह मंत्री रहीं.
इससे पहले, डेविड कैमरन ने बुधवार को पीएम के पद से इस्तीफा सौंप दिया. कैमरन का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने थेरेसा को पीएम बनाए जाने का ऐलान किया. थेरेसा ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान भी कर दिया है.
आइए जानते हैं थेरेसा के बारे में 10 दिलचस्प बातें:-
1. 1997 से सांसद थेरेसा साल 2010 से ब्रिटेन की गृह मंत्री रही हैं. इन्होंने ब्रिटेन के ईयू में बने रहने का समर्थन किया था.
2. 59 साल की थेरेसा ने राजनीति की दुनिया में कदम रखने से पहले बैंक ऑफ इंग्लैंड में नौकरी की है.
3. थेरेसा के पति फिलिप जॉन मे भी एक बैंकर हैं.
4. एक अक्टूबर 1956 को इंग्लैंड के ईस्टबर्न में जन्मीं थेरेसा ने ऑक्सफोर्ड के St. Hugh’s College से पढ़ाई की है. कॉलेज में ही थेरेसा और फिलिप की मुलाकात हुई थी.
5. बेनजीर भुट्टो ने कॉलेज में एक डांस प्रोग्राम के दौरान इन दोनों की एक दूसरे से मुलाकात कराई थी.
6. थेरेसा और फिलिप की शादी सितंबर 1980 में हुई थी. इन्हें कोई औलाद नहीं है.
7. शादीशुदा थेरेसा को शूज से खास लगाव है और वो फैंसी फुटवियर पहनने की शौकीन हैं.
8. थेरेसा और फिलिप, दोनों को ही क्रिकेट बहुत पसंद है.
9. जुलाई 2013 में खबर आई थी कि थेरेसा को टाइप 1 डायबीटिज है और उनकी सेहत गिर रही है, लेकिन बावजूद इसके थेरेसा ने अपना पॉलिटिकल कॅरियर जारी रखा.
10. टेररिज्म एक्ट 2000 के इस्तेमाल और पासपोर्ट आवेदनों के निपटारे जैसे कुछ मामलों को लेकर गृह मंत्री के तौर पर थेरेसा विवादों में भी रहीं.