scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुनिया भर में योग के रंग, दुबई से लंदन उमड़ा जनसैलाब

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा साल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब 55,000 लोगों के साथ विभिन्न आसन किए. भारत सहित विश्व के 150 देशों में योग दिवस मनाया गया.

Advertisement
X
जर्मनी में भी योग किया गया
जर्मनी में भी योग किया गया

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा साल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब 55,000 लोगों के साथ विभिन्न आसन किए. भारत सहित विश्व के 150 देशों में योग दिवस मनाया गया.

पेरिस में एफिल टॉवर, लंदन के ट्रैफल्गर सयर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किए गए. इसके अलावा दुबई, पेरू, काठमांडू, न्यूयॉर्क और शाहरजाह जैसे दुनिया के तमाम प्रमुख शहरों में योग किया गया.

संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात के कई शहरों में शान से योग किया गया. अबु धाबी, शारजाह और दुबई में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और योग किया. अबु धाबी में सांस्कृतिक मंत्री ने योग दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योग दुनिया को भारत का तोहफा है. दुबई में बुर्ज खलीफा पार्क में भी योग किया गया.

Advertisement

 

चीन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर चीन में बड़ी संख्या में लोगों ने चीन की महान दीवार पर आयोजित भव्य योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. समूचे कम्युनिस्ट देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में विदेश मंत्री वीके सिंह ने भी भाग लिया और कुछ देर तक योग के आसन किए. यह कार्यक्रम भारतीय दूतावास, बीजिंग चाइनीज पीपुल्स एसोसिएशन फॉर फ्रेंडशिप विद फॉरेन कंट्रीज (सीपीएएफएफसी) और लोकप्रिय योग स्कूल योगी योग ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.

अमेरिका
भारतीय समुदाय समेत बड़ी संख्या में लोगों ने तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए अमेरिका में भारतीय वाणिज्यदूत द्वारा आयोजित विशेष योग सत्रों में भाग लिया. वाणिज्यदूत रीवा गांगुली दास ने वाणिज्यदूत परिसरों में योग दिवस समारोहों के आयोजन का नेतृत्व किया और योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग सत्रों में भाग लिया. दो घंटे चले योग एवं ध्यान शिविरों में भाग लेने आए लोगों को योग एवं ध्यान कराए जाने से पहले योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया.

इसके अलावा लंदन के ट्रैफल्गर स्क्वायर, बांग्लादेश, जर्मनी, पेरू और नेपाल में भी बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया.

Advertisement
Advertisement