आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का तीसरा साल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब 55,000 लोगों के साथ विभिन्न आसन किए. भारत सहित विश्व के 150 देशों में योग दिवस मनाया गया.
पेरिस में एफिल टॉवर, लंदन के ट्रैफल्गर सयर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किए गए. इसके अलावा दुबई, पेरू, काठमांडू, न्यूयॉर्क और शाहरजाह जैसे दुनिया के तमाम प्रमुख शहरों में योग किया गया.
संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात के कई शहरों में शान से योग किया गया. अबु धाबी, शारजाह और दुबई में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और योग किया. अबु धाबी में सांस्कृतिक मंत्री ने योग दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योग दुनिया को भारत का तोहफा है. दुबई में बुर्ज खलीफा पार्क में भी योग किया गया.
चीन#Yoga is India's gift to the world. It embodies balance b/w fulfilment & restraint: HH Sheikh Nahyan at #InternationalYogaDay celebrations. pic.twitter.com/1dS7rt63XL
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 20, 2017