कोरोना काल में जब लोग अपनी जान बचाने की सोच रहे थे, तब आतंकी अपनी ताकत को बढ़ाने पर फोकस कर रहे थे. पैसा, क्राइम, नेटवर्क के क्षेत्र में आतंकियों ने इस पूरे काल में अपने आप को मजबूत किया. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने साल 2020 को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ये दावा किया गया है.
इंटरपोल के मुताबिक, आतंकी समेत कई अन्य अपराधियों ने कोरोना काल में अपने आप को फायदा पहुंचाया है. इस दौरान पैसों के बेस को बढ़ाया गया है, अपने नेटवर्क को मजबूत किया गया और साथ ही अन्य क्षेत्रों में हाथ आजमाया गया.
इंटरपोल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अपराधियों की ओर से इस दौरान गलत जानकारियों को लोगों के बीच फैलाकर तनाव पैदा करने की कोशिश की गई.
इंटरपोल के मुताबिक, पश्चिमी देशों में कोरोना काल में दक्षिणपंथी लोगों को स्थिति मजबूत हुई है. आने वाले दिनों में भी पश्चिमी देशों में राइट विंग और लेफ्ट विंग के बीच टकराव बढ़ सकता है, ऐसे में पुलिस को हिंसा से निपटने की तैयारियां करनी होगी.
Some terrorist groups have used the #COVID19 pandemic to reinforce their power and influence, particularly among local populations. The use of disinformation and conspiracy theories is also a common denominator across all idealistic spectrums.https://t.co/7f9ysnf0q7 pic.twitter.com/yycGUZfGGH
— INTERPOL (@INTERPOL_HQ) December 22, 2020
कई देशों में कोरोना काल के बीच लोगों में गुस्सा पनपा और गृह युद्ध जैसे हालात बने. इस तरह की स्थितियों का आतंकी ग्रुपों ने फायदा उठाया और अपनी पैठ ऐसे संगठनों में बढ़ाई जो सत्ता के खिलाफ खड़े हो रहे हैं.
अपराधियों की ओर से अब अपनी पैठ मेडिकल वर्ल्ड में बनाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि कोरोना काल में सबसे अधिक उपयोगी यही क्षेत्र साबित हुआ है.
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच ही यूरोप के कुछ देशों में आतंकी हमले बढ़े थे, इसके अलावा अमेरिका जैसे देशों में कई बार हिंसा देखने को मिली थी. इतना ही नहीं, फ्रांस, इटली, न्यूजीलैंड जैसे देशों में आतंकी हमले हुए जिन्हें शांत इलाका माना जाता रहा है.