scorecardresearch
 

ब्रिटेन के सबसे खराब प्रधानमंत्री चुने गए बोरिस जॉनसन, इस प्रधानमंत्री ने जीता लोगों का दिल

मार्केट रिसर्च कंपनी इप्सोस के सर्वे में शामिल 49 फीसदी लोगों ने कहा है कि बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे खराब काम किया है. यह सर्वे ऐसे समय में सामने आया है, जब प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस का कार्यकाल अगले हफ्ते समाप्त होने जा रहा है. वहीं, विंस्टन चर्चिल को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया गया है.

Advertisement
X
बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन में हाल ही में कराए गए एक सर्वे में निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को देश का सबसे खराब प्रधानमंत्री चुना गया है. मार्केट रिसर्च कंपनी इप्सोस (IPSOS) के इस सर्वे में शामिल 49 फीसदी लोगों ने कहा कि बोरिस ने प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे खराब काम किया है. यह सर्वे ऐसे समय में सामने आया है, जब प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस का कार्यकाल अगले हफ्ते समाप्त होने जा रहा है. 

Advertisement

सर्वे में ब्रिटेन के लोगों से 1945 के बाद के प्रधानमंत्रियों के कामकाज को लेकर रेटिंग देने को कहा गया था, जिसमें से 49 फीसदी लोगों ने बोरिस को सबसे खराब प्रधानमंत्री बताया. 

विंस्टन चर्चिल को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया

इसी सर्वे में 41 फीसदी लोगों ने थेरेसा को और 38 फीसदी लोगों ने डेविड कैमरन को सबसे खराब प्रधानमंत्री बताया. वहीं, विंस्टन चर्चिल को लोगों का भरपूर प्यार मिला और उन्हें सर्वे में ब्रिटेन का अब तक का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया गया. सर्वे में शामिल 62 फीसदी लोगों का कहना है कि चर्चिल ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतरीन काम किया है. 

इप्सोस के पॉलिटिकल रिसर्च ग्रुप के निदेशक कैरन पेडले ने कहा, विंस्टन चर्चिल उन प्रधानमंत्रियों की हमारी सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, जिन्हें लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहे हुए अच्छा काम किया है. इसके बाद मार्गरेट थैचर दूसरे स्थान पर हैं. जिन्हें लेकर लोगों का मानना है कि उन्होंने अच्छा काम किया है.

Advertisement

इप्सोस के इस सर्वे में 1,100 लोगों ने हिस्सा लिया था. हालांकि, बोरिस जॉनसन के बारे में 33 फीसदी लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए अच्छा काम किया है. 36 फीसदी लोगों ने टोनी ब्लेयर और 43 फीसदी ने मार्गरेट थैचर के काम को सराहा. 

यह सर्वे 19 अगस्त से 22 अगस्त के बीच किया गया. हालांकि, सर्वे में कहा गया कि खराब प्रधानमंत्रियों की सूची में शीर्ष पर कौन रहेगा, इसे लेकर एक तरह का पक्षपात लोगों के बीच देखने को मिला.

पेडले ने कहा, यह तो समय बताएगा कि बोरिस जॉनसन की लेगेसी को किस तरह जज किया जाएगा. जिस तरह हमने देखा है कि समय के साथ पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की लोकप्रियता में सुधार हुआ है. वैसे ही आज के समय की नकारात्मक धारणाएं भविष्य में फीकी भी पड़ सकती हैं. 

बोरिस जॉनसन का यह बतौर प्रधानमंत्री आखिरी हफ्ता होगा. पांच सितंबर को देश के नए प्रधानमंत्री का ऐलान किया जाएगा. उनकी कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस में से कोई एक उनका उत्तराधिकारी होगा. 

जॉनसन ने पार्टीगेट स्कैंडल सहित कई आरोपों के बाद बीते साल जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह देश का अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक इस पद पर बने हुए हैं. 

Advertisement

(रिपोर्टः अदिति खन्ना)

Advertisement
Advertisement