आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई के लिए अब ऑस्ट्रेलिया और ईरान साथ हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने सोमवार को इसी बाबत ईरान के साथ खुफिया जानकारी साझा करने से संबंधित एक समझौते का ऐलान किया.
बिशप ने बताया कि ईरान में आईएस के खिलाफ लड़ रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की मदद के लिए ईरान और आस्ट्रेलिया खुफिया जानकारी साझा करने के लिए सहमत हो गए हैं. यह सौदा आईएस लड़ाकों का मुकाबला करने के लिए प्रत्येक देश के प्रयासों का ही हिस्सा है. बिशप ने ईरान में कहा कि दोनों देशों का सामान्य उद्देश्य आईएस चरमपंथियों को हराना है.
उन्होंने कहा, 'यह एक अनौपचारिक व्यवस्था है. मुझे विश्वास है कि जिन जानकारियों की हमें जरूरत है वह ईरान के पास है और ईरान इस जानकारी को हमारे साथ साझा करने के लिए सहमत है.'
- इनपुट IANS