scorecardresearch
 

अमेरिका के दो विरोधी Iran और Venezuela एक मंच पर साथ आए, कर डाली ये बड़ी डील

अमेरिका ने कई देशों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसके चलते तेल का उत्पादन करने वाले देश भी चाहकर अपना तेल दूसरे देशों को नहीं बेच पाते हैं. ऐसे ही 2 अमेरिका विरोधी देशों ने मिलकर 20 साल के लिए एक सहयोग डील कर डाली.

Advertisement
X
निकोलस मादुरो/इब्राहिम रईसी
निकोलस मादुरो/इब्राहिम रईसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों देशों ने मिलकर की 20 साल के लिए डील
  • पेट्रोकेमिकल के अलावा रक्षा और कृषि के क्षेत्र को भी कवर किया

यूं तो ज्यादातर देश सुपर पावर अमेरिका से अच्छे रिश्ते चाहते हैं. लेकिन रूस और चीन सहित कई देश ऐसे भी हैं, जिन्हें यूएस फूटी आंख नहीं सुहाता है. अब ऐसे ही 2 अमेरिका विरोधी देशों ने एक मंच पर आकर एक बड़ी डील साइन की है.

Advertisement

ईरान और वेनेजुएला ने 11 जून को तेहरान में 20 साल की सहयोग डील (cooperation plan) पर हस्ताक्षर किए हैं. हता दें कि तेल का उत्पादन करने वाले ये दोनों देश अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो शामिल हुए. आयोजन ईरान की राजधानी तेहरान के सादाबाद पैलेस में हुआ.

इस डील में तेल, पेट्रोकेमिकल के अलावा रक्षा, कृषि, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र को भी शामिल किया गया. कई समझौतों पर ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अबदुल्लाह और वेनेजुएला के विदेश मंत्री कार्लोस फारिया ने भी हस्ताक्षर किए.

नई डील में वेनेजुएला की रिफाइनरियों की मरम्मत के साथ-साथ तकनीकी और इंजीनियरिंग सेवाओं के निर्यात को भी शामिल किया गया है.

समझौतों के दौरान ईरान के राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि वेनेजुएला ने प्रतिबंधों और साम्राज्यवादी दुश्मनों की धमकियों के खिलाफ शानदार प्रतिरोध दिखाया है. 20 साल के सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर बताता है कि दोनों ही देशों में एक दूसरे के साथ संबंध विकसित करने की इच्छा कितनी अधिक है.

Advertisement

रईसी ने आगे कहा कि पिछले 40 सालों में ईरान के खिलाफ प्रतिबंध के कई खतरे सामने आए हैं, लेकिन ईरान ने इन प्रतिबंधों को देश की प्रगति के लिए मिले अवसर में बदलने का काम किया है.

बता दें कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो 10 जून को 2 दिवसीय यात्रा पर तेहरान पहुंचे थे. उनकी इस यात्रा में एक राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल भी साथ था. इससे पहले उन्होंने तुर्की और अल्जीरिया का दौरा किया था.

बता दें कि अमेरिकी प्रतिबंध को किनारे करते हुए ईरान ने वेनेज़ुएला को तेल (ईंधन) के कई कार्गो भेजे हैं. ईरान, वेनेजुएला की रिफाइनरी की मरम्मत करने में भी मदद कर रहा है. पिछले महीने से वेनेजुएला ने ईरान के कच्चे तेल का भारी मात्रा में आयात करना शुरू किया है. 

मई में ईरान के सरकारी स्वामित्व वाली नेशनल ईरानी ऑयल इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वेनेजुएला की 146,000 बैरल-प्रति-दिन प्रोडक्शन वाली रिफाइनरी की मरम्मत के लिए 110 मिलियन यूरो के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement