इराक में अमेरिकी दूतावास पर हुए मिसाइल हमलों की जिम्मेदारी ईरान ने ली है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इरबिल पर एक दर्जन मिसाइलें दागने (Iraq Missile Attack) का दावा किया है. ईरान की ओर से सरकारी मीडिया में जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह हमला इरबिल में इजरायली स्टैटजिक सेंटरों के खिलाफ किया गया था.
वहीं, इराक में हुए मिसाइल हमलों के बाद उत्तरी उत्तरी कुर्द क्षेत्रीय राजधानी इरबिल के गवर्नर ओमद खोशनावी ने कहा कि मिसाइलों ने अमेरिकी दूतावास और इरबिल में एक कुर्दिश न्यूज चैनल के ऑफिस को निशाना बनाया. मिसाइल हमलों के बाद दूतावास के परिसर में आग लग गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी.
मिसाइल हमलों से गाड़ियों और इमारतों को नुकसान
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा है कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि हमले में इजरायल के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
कुर्द के आंतरिक मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ईरान की मिसाइलों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की नई इमारत को निशाना बनाया. मिसाइल हमले में कई गाड़ियों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है.
ईरान ने दी इजरायल को धमकी
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने अपने बयान में इजरायल को धमकी भी दी है. ईरानी सेना ने कहा कि इजरायल के किसी भी हमले का जवाब कठोर, निर्णायक और विनाशकारी तरीके से दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि इरबिल में इजरायल का उपस्थिति है कि नहीं. इसके बावजूद मिसाइल के निशाने पर अमेरिकी दूतावास और सैन्य ठिकाने ही रहे हैं.