ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी के सलाहकार परिषद के एक सदस्य की कोरोना वायरस से मौत की खबर है. ईरान के सरकारी रेडियो ने इसकी सूचना दी. रेडियो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपेडिएंसी काउंसिल के सदस्य मोहम्मद मिरमोहम्मदी की मौत हो गई. वे 71 वर्ष के थे. यह काउंसिल खुमैनी को सलाह देती है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इस काउंसिल का काम खुमैनी और संसद के बीच विवादों को निपटाना है. इस घटना की खबर तब आई है जब ईरान में कई शीर्ष अधिकारियों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की सूचना है. कोरोना वायरस ने ईरान में महामारी का रूप ले लिया है क्योंकि चीन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मौत की खबर ईरान से है.
बड़े अधिकारी भी संक्रमित
बता दें, ईरान में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. आलम यह है कि ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची के बाद अब महिला एवं पारिवारिक मामलों की उप राष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए ईरान ने सोमवार को अपने विदेश मंत्रालय की ओर से एक ऑनलाइन ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया क्योंकि ब्रिटेन ने वहां से अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों को हटाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: तालिबान-US के बीच समझौता, बोले विदेश मंत्री जयशंकर-काफी बदल गया अफगानिस्तान
978 मामलों की पुष्टि
ईरान ने अभी तक कोविड-19 बीमारी से होने वाली 54 मौतों के साथ नोवल वायरस के 978 मामलों की पुष्टि की है. पूरे मध्य पूर्व में देखें तो कोरोना वायरस के 1,150 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें अधिकांश ईरान से जुड़े हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान में संक्रमणों से होने वाली मौतों का प्रतिशत 5.5 प्रतिशत है, जो अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है. कहा जा रहा है कि ईरान में मरीजों की संख्या मौजूदा आंकड़ों की तुलना में बहुत अधिक हो सकती है.
अमेरिका की पेशकश
दूसरी ओर, अमेरिका ने कोरोना वायरस से जूझते ईरान की मदद की पेशकश की है, जिसे ईरान ने ठुकरा दिया है. इसकी वजह यह है कि 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान और अमेरिका में तनाव अभी चरम पर है. कुछ दिन पहले अमेरिका के ड्रोन हमले में ईरान के सर्वोच्च कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद दोनों देश कई मौकों पर आमने-सामने आए थे. अमेरिका की मदद के प्रस्ताव पर ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा, हम ऐसी किसी मदद पर न ही गौर करते हैं और न ही इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. प्रवक्ता ने कहा कि ईरान को हमेशा अमेरिकी मंशा पर शक होता है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: चीन में कोरोना वायरस से मौत जारी, तीन हजार के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा
ईरान लगभग ठप
ईरान में अधिकांश खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. कई पर्यटन स्थल, सिनेमा और अन्य स्थान अस्थायी रूप से बंद हैं. देश भर के स्कूल दो मार्च तक बंद रहेंगे. ईरानी टेलीविजन छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करेगा. ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर जनता से यात्रा को कम करने और एहतियाती उपायों का पालन करने का आह्वान किया. ईरानी लोग भी एंटी-एपिडेमिक उपायों का सख्ती से पालन करते हुए मास्क और दस्ताने पहनने लगे हैं. 21 मार्च को ईरान में नौरोज महोत्सव है, जो चीनी नव वर्ष के बराबर है. पहले, मार्च की शुरुआत में ही ईरानी लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी करते थे, लेकिन इस बार लोग बाजार में इकट्ठा होने से बच रहे हैं.