scorecardresearch
 

ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 92 की मौत, 2,933 पॉजिटिव केस, EU दफ्तर भी प्रभावित

ईरान में कोरोना वायरस की वजह से 92 लोगों की मौत हो गई है. एशिया में चीन के बाद सबसे ज्यादा COVID-19 वायरस से प्रभावित होने वाला देश ईरान है. वहीं यूरोपियन यूनियन के दफ्तर में भी एक शख्स कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है.

Advertisement
X
वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस (तस्वीर- रॉयटर्स)
वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस (तस्वीर- रॉयटर्स)

Advertisement

  • ईरान में भी महामारी बना कोरोना वायरस
  • 2,922 लोग कोरोना वायरस से हैं प्रभावित
  • चीन के बाद ईरान में फैला कोरोना का कहर

चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ईरान है. ईरान में अब तक 92 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2,922 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना से चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें ईरान में ही हुई हैं. मध्य-पूर्व में कोरोना के कुल 3,140 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की धमक अब पूरे एशिया में देखने को मिल रही है.

ईरान के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता किन्यौश जहानपुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस से हो रही मौत और संक्रमण के मामले में इटली के संक्रमण से कहीं ज्यादा हैं. इटली भी कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा ग्रस्त यूरोपीय देश है. कुलमिलाकर मध्य-पूर्व के देशों में 3,140 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित ईरान ही है.

Advertisement

ईरान इकलौता ऐसा देश है, जहां का शीर्ष नेतृत्व भी कोरोना वायरस की चपेट में है. ईरान सरकार के लोगों के साथ शिया धर्मगुरु भी कोरोना वायरस से प्रभावित देखे गए हैं. ईरान में फैले कोरोना वायरस की तुलना अब चीन से भी की जा रही है. चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है.

यह भी पढ़ें: होली पर कोरोना का साया, लोगों ने चीनी पिचकारी को बोला ना, बढ़ी हर्बल कलर की डिमांड

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने 90,000 लोगों को प्रभावित किया है. कोरोना वायरस से 3,100 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से निपट रहे विशेषज्ञों का दावा है कि ईरान अपने यहां हो रही मौत और संक्रमण के मामलों को छिपा भी रहा है.

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने लिया संज्ञान

ईरान के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता किन्यौस जहानपुर ने कहा है कि कोरोना वायरस के पास पंख नहीं हैं कि फैल जाएगा. हम ही ऐसे लोग हैं जो एक-दूसरे में यह वायरस फैलाते हैं. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस बात का संज्ञान ले लिया है कि ईरान के 31 प्रांतों में कोरोना वायरस फैल गया है. बुधवार को उन्होंने अपने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी.

हसन रूहानी ने कहा, 'कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है. इसने हमारे सभी प्रांतों को अपनी जद में लिया है, ऐसे में यह एक वैश्विक बीमारी है, जिसके चलते पूरी दुनिया संक्रमित है. हमें साथ मिलकर इस समस्या से जल्द से जल्द निपटने पर ध्यान देना होगा.'

Advertisement

सऊदी अरब ने उमरा पर लगाई रोक

बुधवार को सऊदी अरब के डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर अब्दुल फतेह माशहत ने अपने सरकारी न्यूज साइट 'अल यौम' के हवाले से कहा था कि मक्का जाने वाले लोगों को देश के ही लोगों को भी तीर्थयात्रा करने से रोका गया है, जिसे उमरा कहा जाता है. आम तौर पर भीड़ बड़े समूहों के रूप में जाने वाले विदेशी निवासियों से बनती है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर दिल्ली मेट्रो ने की तैयारी, जान लें ये गाइडलाइन्स

अकेले और अपने परिवार के साथ राज्य के लोग अब भी मक्का जा सकते हैं. दरअसल सऊदी कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियाती कदम उठाते हुए मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों में खाड़ी देशों के नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की घोषणा की थी.

यूरोपियन यूनियन के दफ्तर में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

ब्रुसेल्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मामला सामने आया है. अधिकारी ब्रुसेल्स प्रशासन में काम करता है. टेस्ट के बाद शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह कर्मचारी यूरोपियन डिफेंस एजेंसी में काम करता है, जो हाल ही में इटली से आया था.

Advertisement
Advertisement