ईरान ने इस्फहान में एक सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया. ईरान की मीडिया ने रविवार को रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि ड्रोन के हमले को नाकाम करने की वजह से जोरदार धमाका हुआ. इस हमले में किसी की जान नहीं गई.
ईरान समाचार एजेंसी IRNA द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, ईरान की सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया, जबकि दो अन्य ड्रोन फायरिंग के बाद वापस लौट गए. इस असफल हमले में किसी की जान नहीं की गई. हालांकि सैन्य ठिकाने की छत को मामूली नुकसान हुआ है.
ईरानी समाचार एजेंसियों ने पहले जोरदार विस्फोट की सूचना दी थी और इसका वीडियो भी जारी किया था. जिस जगह पर ये ब्लास्ट हुआ था, उसे गोला-बारूद का प्लांट बताया गया था. प्लांट के बाहर इमरजेंसी वाहनों के वीडियो फुटेज भी सामने आई थी. इससे पहले जुलाई में ईरान ने कहा कि उसने इस्राइल के लिए काम कर रहे कुर्द उग्रवादियों से बनी एक तोड़फोड़ टीम को गिरफ्तार किया था, जिसने इस्फ़हान में एक "संवेदनशील" रक्षा उद्योग केंद्र को उड़ाने की योजना बनाई थी.
तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कट्टर दुश्मन इस्राइल के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह घोषणा की गई. इसराइल का कहना है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करना चाहता है. वहीं तेहरान इससे इनकार करता है. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "हमले ने हमारे प्रतिष्ठानों और मिशन को प्रभावित नहीं किया है... और इस तरह के हमलों का देश की प्रगति पर प्रभाव नहीं पड़ेगा." पिछले कुछ सालों में ईरानी सैन्य, परमाणु और औद्योगिक सुविधाओं के आसपास कई विस्फोट और आग लगी है.
ईरान पर हमले की खबर ऐसे समय में आई है, जब इसराइल और अमेरिका के साथ परमाणु कार्यक्रम के बीच तनाव है. इजरायल ने साल 2015 के परमाणु समझौते के उल्लंघन पर ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी है.