ईरानी सीमा सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में दर्जनों रॉकेट दागे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बलूचिस्तान लेविज अर्धसैनिक बल के हवाले से डॉन ऑनलाइन ने कहा कि ईरानी सीमा सुरक्षा बलों ने केच के जमुरान इलाके में सीमा के नजदीक सोमवार रात 42 रॉकेट दागे.
लेविज सूत्रों ने कहा कि रॉकेट जमुरान गांव में गिरे, जिसके कारण सात पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गए. सूत्रों ने कहा कि रविवार शाम कुछ हथियारबंद लोगों ने ईरानी सीमा के अंदर कोह-ए-सोर में एक पुलिस चौकी पर हमला किया था और तीन ईरानी अधिकारियों की हत्या कर दी थी.
ईरानी बलों द्वारा पाकिस्तानी इलाके में पूरी रात रॉकेट दागे जाने से लोगों में खौफ व्याप्त है. लेविज तथा फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) सुरक्षाकर्मी सीमा सुरक्षा के लिए इलाके में पहुंच चुके हैं.
ईरान का आरोप है कि हमला करने वाले वापस पाकिस्तान में घुसे हैं. हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आरोपों को खारिज किया है. इस घटना के मद्देनजर, सीमा के दोनों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
- इनपुट भाषा से