scorecardresearch
 

ईरान में लड़की ने बीच सड़क ऐसे उतार दी मौलवी की पगड़ी, देखें Video

ईरान में हिजाब प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ईरान की सरकार लगातार सख्ती भी बढ़ा रही है, लेकिन सब अभी तक बेअसर साबित हुआ है. इसी बीच ईरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर चल रहे मौलवियों की पगड़ी उछालते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो- मौलवी की पगड़ी उछालती हुई ईरानी लड़की ( वीडियो स्क्रीनशॉट )
फोटो- मौलवी की पगड़ी उछालती हुई ईरानी लड़की ( वीडियो स्क्रीनशॉट )

ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद से ही हिजाब प्रदर्शन लगातार जारी है. अभी तक काफी संख्या में लोगों की इस प्रदर्शन में मौत हो चुकी है. ईरान की सरकार भी प्रदर्शनकारियों पर लगातार सख्ती बढ़ा रही है, उसके बावजूद लोगों पर कुछ असर नहीं दिख रहा है. इसी बीच ईरान की दो ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने सभी हदें पार कर दी हैं. दोनों वीडियो में प्रदर्शनकारी ईरान की सड़क पर चल रहे मौलवियों की पगड़ी उछालते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मौलवी की पगड़ी उछालते हुए वायरल हुई पहली वीडियो में एक महिला सड़क से गुजर रहे मौलवी के पहले पीछे जाती है, जिसके बाद मौका लगते ही तेज हाथ घुमाते हुए उनकी पगड़ी उछाल देती है. ऐसा करते ही महिला वहां से तेजी से फरार हो जाती है, जबकि मौलवी अपनी पगड़ी उठाने में लग जाते हैं. वीडियो देखकर साफ होता है कि मौलवी को कुछ समझने का मौका मिलता, उससे पहले ही महिला ने हरकत कर डाली.

वहीं जो दूसरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यह एक बस स्टैंड पर शूट की गई है. वीडियो में बस स्टैंड पर एक मौलवी खड़े हुए नजर आ रहे हैं. तभी पीछे से एक युवक वहां से गुजरता हुआ जाता है और तेजी के साथ मौलवी के सिर पर हाथ मारते हुए पगड़ी को गिरा देता है. नीचे देखिए वीडियो.

Advertisement

ईरान में नहीं थम रहा हिजाब प्रदर्शन

ईरान का प्रदर्शन सबसे पहले राजधानी तेहरान से शुरू हुआ था, जो अब तक पूरे देश में फैल गया है. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लगाातार सख्ती कर रही है, उसके बावजूद अभी तक प्रदर्शनों को रोकने में नाकाम है. ईरान सरकार कई बार प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील कर चुकी है.

शांति नहीं बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है. खास बात है कि अब यह प्रदर्शन सिर्फ ईरान ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैल गया है. सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोग हिजाब प्रदर्शन में अपना समर्थन दिखा रहे हैं. कई मशहूर सेलिब्रिटियों ने भी ईरान में चल रहे हिजाब प्रदर्शन पर वहां की महिलाओं का साथ दिया है.

वहीं दूसरे देशों के आम नागरिक भी तरह-तरह से अपना विरोध जता रहे हैं. काफी संख्या में ऐसी महिलाएं भी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बाल काटते हुए वीडियो को शेयर करते हुए विरोध जताया है.

प्रदर्शन से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए ईरान कर रहा तैयारी!
हिजाब प्रदर्शन के न रुकने की वजह से दुनियाभर में ईरानी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में ईरान सरकार किसी भी तरह प्रदर्शन की खबरों को देश से बाहर नहीं जाने देना चाहती है. इसी कारण ऐसी खबर है कि ईरान जल्द ही सऊदी अरब या खाड़ी क्षेत्र के अन्य देशों पर हमला कर सकता है, जिससे दुनिया का ध्यान प्रदर्शन पर से हटाया जा सके. 

Advertisement

एपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, अमेरिका और सऊदी अरब ने एक खुफिया जानकारी साझा की है. उस खुफिया जानकारी में बताया गया है कि ईरान जल्द ही सऊदी अरब समेत अन्य खाड़ी देशों पर अटैक कर सकता है. इसी जानकारी के आधार पर ना सिर्फ सऊदी अरब बल्कि अमेरिकी सेना भी तैयारी में जुट गई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो जवाब दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement