ईरान के परमाणु वार्ता के नए चरण की शुरुआत स्वीट्जरलैंड में गुरुवार को हुई. इस दौरान अमेरिका एवं ईरान के राजनयिकों ने बैठक की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ तथा अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने गुरुवार सुबह वार्ता शुरू की.
ईरान के एटोमिक एनर्जी आर्गेनाइजेशन के प्रमुख अली अकबर सालेही, अमेरिका के ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज, ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची, अमेरिका की सहायक मंत्री वेंडी शेरमन और यूरोपीय संघ की विदेश नीति उप प्रमुख हेल्गा स्किम्ड ने भी वार्ता में हिस्सा लिया.
21 मार्च को ईरानी नववर्ष तथा अन्य वजहों के कारण पी+1 समूह (अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी) और ईरान ने पिछले शुक्रवार को सप्ताह भर चलने वाली वार्ता स्थगित दी थी, इस दौरान कोई समझौता नहीं हो पाया था.
हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले दौरे की अपेक्षा हालिया चरण में ज्यादा प्रगति हुई है. उन्होंने बताया, 'हम राजनीतिक रूपरेखा तैयार करने पर ध्यान दे रहे हैं जो कि मार्च के अंत तक होने वाले एक व्यापक समझौते के सभी महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देगा.' ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी और रूस के विदेश मंत्रियों की सप्ताह के अंत में तक वार्ता करने की संभावना है.
- इनपुट IANS