ईरान इस बात की जांच कर रहा है कि पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पिछले माह गिरफ्तार कथित भारतीय ‘जासूस’ ने क्या गैरकानूनी तरीके से सीमा पार की थी या उसे उसकी (ईरान की) भूमि से पकड़ा गया था.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर में शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘ईरानी प्राधिकारियों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को बताया है कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कुलभूषण यादव ने अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश किया था.’ यादव को ईरान से कथित तौर पर बलूचिस्तान में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. उस पर पाकिस्तान ने अपने यहां विध्वंसक गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
पाकिस्तान की सेना ने यादव का एक ‘स्वीकारोक्ति वीडियो’ भी जारी किया है जिसमें यादव ने कथित तौर पर कहा है कि वह भारतीय नौसेना का सेवारत अधिकारी है.
भारत का दावा, यादव को ईरान से पकड़ा
भारत के अनुसार, यादव भारतीय नौसेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है लेकिन उसका सरकार से कोई संपर्क नहीं है. अखबार के अनुसार, भारत का दावा है कि यादव को ईरान से पकड़ा गया. भारत इस्लामिक गणराज्य पर पाकिस्तानी एजेंसियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए भी दबाव बना रहा है.