ईरान का कहना है कि उसने देश के संस्कृति मंत्रालय के सर्वर पर अमेरिका के डलास शहर से किए गए एक साइबर हमले को नाकाम कर दिया.
समाचार एजेंसी प्रेनसा लैटिना की रिपोर्ट के अनुसार तेहरान ने कहा कि यह साइबर हमला मलेशिया और वियतनाम में स्थापित सर्वरों के जरिए किया गया था, लेकिन इसे सर्पोटिंग एंड प्रोटेक्टिंग वर्क्स ऑफ आर्ट एंड कल्चर के विशेषज्ञों ने नाकाम कर दिया.
ईरानी अधिकारी अमेरिका और इजरायल द्वारा परमाणु संयंत्रों और औद्योगिक केन्द्रों पर किए जा रहे साइबर हमलों को नाकाम कर रहे हैं. ऐसी घटनाएं ईरान को एक साइबर बटालियन बनाने के लिए मजबूर कर रही हैं, जो 24 घंटे इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेगी.
ईरान के साइबर नेटवर्क पर वर्ष 2010 से स्टक्सनेट नामक वायरस से हमले हो रहे हैं. इन हमलों के निशाने पर विशेष रूप से परमाणु संयंत्र होते हैं.