scorecardresearch
 

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को भेजा यमन शांति प्रस्ताव, हवाई हमले खत्म कराने की मांग

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को चार सूत्रीय शांति प्रस्ताव भेजकर सऊदी अरब के नेतृत्व में हुती विद्रोहियों पर किये जा रहे ‘निर्मम’ हवाई हमले खत्म कराने पर अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को चार सूत्रीय शांति प्रस्ताव भेजकर सऊदी अरब के नेतृत्व में हुती विद्रोहियों पर किये जा रहे ‘निर्मम’ हवाई हमले खत्म कराने पर अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की है.

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बान को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनका देश यमन में शांति बहाल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मदद करने को तैयार है, जहां विद्रोहियों ने राजधानी को कब्जे में ले लिया है और राष्ट्रपति आबिद रब्बो मंसूर हादी को देश छोड़कर भागना पड़ा.

हादी और उसके मित्र खाड़ी देश ईरान पर हुती विद्रोहियों को हथियार देने का आरोप लगा रहे हैं जबकि ईरान इससे इनकार कर रहा है.

चार सूत्रीय प्रस्ताव में संघर्षविराम करने और सभी विदेशी सैन्य हमले तुरंत बंद करने, मानवीय और चिकित्सीय सहायताओं की तत्काल आपूर्ति, राजनीतिक वार्ता की बहाली और राष्ट्रीय सरकार के गठन की अपील की है.

जरीफ ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वह ‘निर्मम’ हवाई हमलों के खात्मे और संघर्षविराम में प्रभावपूर्ण भागीदारी निभाए.’

Advertisement
Advertisement