अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर में पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किए गए ड्रोन अटैक को लेकर ईरान (Iran) भड़क गया है. ईरान का कहना है कि इस तरह किसी भी बाहरी ताकत द्वारा हमला किया जाना गलत है और इसकी जांच की जानी चाहिए.
अफगानिस्तान के पंजशीर (Panjshir) में नॉर्दर्न एलायंस लगातार तालिबान के लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. रविवार को नॉर्दर्न एलायंस (NA) ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने पंजशीर के इलाकों में ड्रोन से हमला किया और तालिबान का साथ दिया.
सोमवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा इस हमले की निंदा की गई. ईरान का कहना है कि बीती रात जो हमला हुआ है, वह निंदनीय है. इस हमले में जिन अफगान नेताओं की जान गई है, उनके प्रति वह श्रद्धांजलि देते हैं.
د ایران بهرنیو چارو وزارت ویلي، چې په پنجشېر ولایت د بهرني هېواد بریدونه باید وڅېړل شي او ایران د دې موضع څېړنه پیل کړې ده.
— Khaama Press (KP) (@khaama) September 6, 2021
د ایران بهرنیو چارو وزارت ویاند سعید خطیبزاده که څه هم د پاکستان نوم نهدی یاد کړی، خو ویلي یې دي چې ایران پر پنجشېر د بهرني هېواد یاد بریدونه غندي. pic.twitter.com/HptOwmPqy5
पंजशीर को लेकर जारी है संघर्ष
गौरतलब है कि तालिबान द्वारा लंबे वक्त से पंजशीर पर कब्जे की कोशिश की जा रही है. लेकिन नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों द्वारा यहां लगातार तालिबान को चुनौती दी जा रही है. इस बीच तालिबान ने पंजशीर पर कब्जे का दावा किया है.
हालांकि, नॉर्दर्न एलायंस ने इस दावे को गलत बताया है. नॉर्दर्न एलायंस ने ही पाकिस्तान द्वारा पहुंचाई जा रही मदद को लेकर खुलासा किया गया था. नॉर्दर्न एलायंस ने पहले सीजफायर की अपील की थी, लेकिन तालिबान ने उसे ठुकरा दिया था. हालांकि, तालिबान ये भी कहा कि वह किसी भी मसले को चर्चा कर सुलझाना चाहता है.
ये तब हुआ है जब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख इस वक्त काबुल में ही हैं और तालिबान की नई सरकार के गठन के दौरान अहम भूमिका निभा रहे हैं. तालिबान और हक्कानी नेटवर्क में सरकार गठन को लेकर कुछ अनबन चल रही है, माना जा रहा है कि ISI दोनों को साथ लाने की कोशिश में है.