scorecardresearch
 

ट्रंप की बमबारी की चेतावनी पर खामेनेई का जवाब, कहा- ईरान हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा

न्यूक्लियर समझौते को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने ईरान पर बमबारी या सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी. जिसपर खामेनेई ने पलटवार किया है. खामेनेई ने कहा कि ईरान पर अमेरिका हमला करता है तो वह भी तैयार हैं. ईरान ने न्यूक्लियर मामले में दबाव में बातचीत करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

Advertisement
X
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई

परमाणु समझौते को लेकर एक बार फिर ईरान और अमेरिका के बीच तकरार बढ़ गई है. मध्य पूर्व में संकट और गहराता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा न्यूक्लियर समझौते पर दिए गए अल्टीमेटम पर ईरान ने दो टूक जवाब दिया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने रविवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान किसी भी तरह के हमले का करारा जवाब देगा. इससे पहले, खामेनेई ने साफ कर दिया था कि ईरान अमेरिका से किसी भी तरह की प्रत्यक्ष वार्ता के लिए तैयार नहीं है, मध्यस्थता  के जरिए बातचीत कर सकता है.  हाल में ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान परमाणु समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसपर सैन्य कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका पर साधा निशाना

ईरान की राजधानी तेहरान में लोगों को संबोधित करते हुए सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा, 'दुनियाभर के लोग पहले से ही इजरायल और अमेरिका की नीतियों से गुस्से में हैं. जो कुछ भी लोग जानते हैं, वो महज सतह का हिस्सा है. अगर लोगों को इन देशों की वास्तविक साजिशों का पता चल जाए तो वे और भी गुस्सा हो जाएंगे.'

अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल के फिलिस्तीन पर लगातार किए जा रहे हमलों की भी निंदा की. खामेनेई बोले- यह दुष्ट समूह (इजरायल) पूरी तरह से फिलिस्तीन से समाप्त करना चाहता है. 

अमेरिका और इजरायल के साथ रिश्तों पर खामेनेई

अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिका और इजरायल के साथ ईरान के रिश्ते के बारे में भी बताया. खामेनेई ने कहा, 'अमेरिका और इजरायल हमेशा से हमारे (ईरान) के खिलाफ दुश्मनी रखते हैं. वे हमें धमकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमें लगता नहीं कि वे हमला करेंगे. हालांकि, अगर वह हमला करते हैं तो हम भी उनका मजबूती से जवाब देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रेडी टू लॉन्च' मोड में ईरान की मिसाइलें, US से टकराव के लिए तैयार है तेहरान, ट्रंप ने कहा- ऐसी बमबारी होगी, जो उन्होंने देखी नहीं!

खामेनेई की चेतावनी

अयातुल्लाह अली खामेनेई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई बाहरी ताकत देश में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचता है तो यहां के लोग उनसे खुद ही निपट लेंगे. अगर वह हमारे देश में अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे तो ईरानी जनता खुद उन्हें हिसाब देगी, जैसे की पहले भी किया था.

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में की अमेरिका की शिकायत

न्यूक्लियर समझौते पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई है. ईरान ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति धमकी दे रहे हैं, जो कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है. ईरान ने संयुक्त राष्ट्र से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.

परमाणु समझौते पर अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ता तनाव

2015 में अमेरिका, ईरान, यूके, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस  के बीच ईरान परमाणु समझौता (जेसीपीओए) हुआ था. इस समझौते के तहत ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने की सहमति जताई थी. जिसके बदले अमेरिका और अन्य देशों ने ईरान पर लगे कड़े प्रतिबंधों में ढील दी थी. जिससे ईरान की अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुधार आने लगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Trump on Zelensky: ट्रंप बार-बार क्यों भड़क रहे हैं? ईरान के बाद अब जेलेंस्की को दिखाई आंखें, बोले- NATO मेंबरशिप भूल जाओ पीछे हटे तो...

2018 में ट्रंप इस परमाणु समझौता (JCPOA) से निकल गए. जिसके बाद ईरान पर फिर से प्रतिबंध लग गए थे. इसके बाद ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम के काम को बढ़ा दिया. अब वह बड़े स्तर पर यूरेनियम जमा करना शुरू कर दिया, जो 2015 में तय की गई सीमा से भी अधिक है. ट्रंप ने आरोप लगाया था कि परमाणु समझौता (JCPOA) ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने में कारगर नहीं है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement