scorecardresearch
 

ईरान ने की पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक! अंदर घुसकर अपने सैनिकों को छुड़ाया

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने पाकिस्तान में घुसकर अपने सैनिकों को रिहा करा लिया. वहां की फोर्स ने एक बयान में ये दावा किया कि पाकिस्तान के अंदर एक खुफिया ऑपरेशन में अपने दो सैनिकों को छुड़ा लिया गया है.

Advertisement
X
ईरान की सेना (फ़ोटो- रॉयटर्स)
ईरान की सेना (फ़ोटो- रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईरान का पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का दावा
  • पाक में घुसकर ईरान ने अपने सैनिकों को छुड़ाया
  • बलूचिस्तान में चलाया गया एक खुफिया ऑपरेशन


पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक की खबर है. इस बार ये सर्जिकल स्ट्राइक ईरान ने की है. बताया जा रहा है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने पाकिस्तान में घुसकर अपने सैनिकों को रिहा करा लिया. वहां की फोर्स ने एक बयान में ये दावा किया कि पाकिस्तान के अंदर एक खुफिया ऑपरेशन में अपने दो सैनिकों को छुड़ा लिया गया है.

Advertisement

दक्षिण-पूर्व ईरान में IRGC ग्राउंड फोर्स के Quds बेस ने एक बयान में कहा कि, "दो-ढाई साल पहले जैश उल-अदल संगठन द्वारा बंधक बनाए गए अपने 2 बॉर्डर गार्ड को छुड़ाने के लिए मंगलवार रात एक सफल ऑपरेशन किया गया." इस ऑपरेशन में दोनों गार्ड को छुड़ा लिया गया. बयान के अनुसार, सैनिकों को सही सलामत ईरान वापस भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान की IRGC ने पाकिस्तान के अंदर ऑपरेशन को अंजाम दिया है.  

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एक कट्टरपंथी वहाबी आतंकवादी संगठन 'जैश उल-अदल' ने 16 अक्टूबर, 2018 को दोनों देशों की सीमा पर बलूचिस्तान प्रांत के मर्कवा शहर में 12 IRGC गार्डों को पाकिस्तानी क्षेत्र में अपहरण कर लिया था. 15 नवंबर, 2018 को पांच सैनिकों को रिहा किया गया. इसके बाद चार और ईरानी सैनिकों को 21 मार्च, 2019 को पाकिस्तानी सेना द्वारा रेस्क्यू किया गया. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

खबरों के मुताबिक, ये ऑपरेशन बलूचिस्तान प्रांत में अंजाम दिया गया. मंगलवार को सर्जिकल स्ट्राइक से ईरान ने अपने दो सैनिकों को आतंकवादी संगठन के कब्जे से छुड़ा लिया.

बता दें कि जैश उल-अदल एक घोषित आतंकवादी संगठन है. जो मुख्यतौर पर दक्षिणी-पूर्वी ईरान में सक्रिय है. यह आतंकवादी संगठन ईरान में कई नागरिक और सैन्य ठिकानों पर हमले कर चुका है. इस संगठन ने बलूचिस्तान में भी नरसंहार किया है.  

Advertisement
Advertisement