नई सरकार बनाने की औपचारिक जिम्मेदारी मिलने के साथ ही इस्राइल के बेहद आक्रामक समझे जाने वाले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी अगली सरकार का ‘प्राथमिक मिशन’ ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को विफल करना होगा.
गत 22 जनवरी को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू ने कहा, ‘हमें कई आंतरिक मामलों से निपटना होगा लेकिन सबसे पहले पश्चिम एशिया में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा’.
नेतन्याहू ने राष्ट्रपति शिमोन पेरेस द्वारा अगली सरकार के गठन के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद दिये अपने भाषण में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘अगली सरकार का प्राथमिक मिशन ईरान को परमाणु हथियार संपन्न देश बनने से रोकना है’. इस जीत का नेतन्याहू के एक स्थायी गठबंधन सरकार बनाने के प्रयासों पर एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे उन्हें राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने में मदद करें.