चीन के बाद अब ईरान में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. आलम यह है कि ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची के बाद अब उप राष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. ईरान में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. यह चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है यानी कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे ज्यादा मौत ईरान में हुई है. ईरान में अब तक कोरोना वायरस के 140 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं, चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2 हजार 744 हो गई है, जबकि 78 हजार 497 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. चीन के हेल्थ एक्सपर्ट का दावा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप पर अप्रैल के आखिरी तक काबू पा लिया जाएगा. चीन के बाहर ईरान में 19, दक्षिण कोरिया में 13, इटली में 12, जापान में 7, फ्रांस में एक, ताईवान में एक, फिलीपींस में एक और हांगकांग में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा चीन के बाहर कई देशों के लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. दक्षिण कोरिया में 1595 लोगों, जापान में 894, इटली में 447, हांगकांग में 91, अमेरिका में 60, ईरान में 139 लोगों, सिंगापुर में 93, ताइवान में 31, थाईलैंड में 40, बहराईन में 33, ऑस्ट्रेलिया में 23, मलेशिया में 22, जर्मनी में 24, फ्रांस में 18, कुवैत में 18, वियतनाम में 16, ब्रिटेन में 13, संयुक्त अरब अमीरात में 13 और कनाडा में 12 लोगों के कोरोना वायरस के चपेट में आने की खबर है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर आमिर खान ने चीन के प्रशंसकों को दिया संदेश, कहा-अपना ध्यान रखें
चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत भी पूरी तरह अलर्ट है. गुरुवार को भारत ने स्पेशल विमान भेजकर चीन के वुहान और जापान से अपने नागरिकों के साथ ही विदेशियों को निकाला है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को चीन और जापान से 195 भारतीयों और 41 विदेशी नागरिकों को दो विशेष विमानों से भारत लाया गया है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: चीन के बाहर ईरान में क्यों हो रही हैं कोरोना वायरस से इतनी मौतें?
रवीश कुमार ने बताया कि अब तक 842 भारतीयों और 48 विदेशी नागरिकों को चीन और जापान से निकाला जा चुका है. चीन और जापान से विशेष विमानों से लाए गए लोगों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि चीन और जापान से लाए गए लोगों की जांच की जा रही है. अगर किसी के कोरोना वायरस की चपेट में आने की बात सामने आती है, तो उनको अलग वार्ड में रखा जाएगा.