ईरान चाहता है कि विवादित परमाणु कार्यक्रम को लेकर नवंबर की निर्धारित समयसीमा पर समझौते से पूर्व सभी पश्चिमी प्रतिबंध हटा लिए जाने चाहिए. निर्णायक समझौते के लिए किए जा रहे गहन प्रयासों के बीच एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही.
ईरान के साथ बात कर रही छह शक्तियों- ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका और जर्मनी (पी 5 प्लस 1) ने 24 नवंबर की समयसीमा तय की है.
ईरानी संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के अध्यक्ष अलाईद्दीन बोरोउजर्दी ने कहा कि प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाने का अमेरिकी प्रस्ताव ‘अस्वीकार्य’ है.
पेरिस में उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर आप 24 नवंबर को एक निश्चित समझौता चाहते हैं, तो आपको तत्काल प्रंतिबंधों को हटाना होगा.’ ईरान के साथ बातचीत से जुड़े एक पश्चिमी राजनयिक ने सोमवार को कहा कि तय समयसीमा तक ठोस समझौता लगभग मुश्किल है. उन्होंने कहा कि तेहरान को ‘महत्वपूर्ण संकेत’ देना होगा.
(इनपुट भाषा से)