scorecardresearch
 

1650 किमी रेंज वाली क्रूज मिसाइल परीक्षण के बाद बोला ईरान- डोनाल्ड ट्रंप की करना चाहते हैं हत्या

ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीज़ादेह ने कहा कि ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश जारी करने वाले लोगों और सैन्य कमांडरों को मार दिया जाना चाहिए. इसलिए हम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की हत्या करना चाहते हैं. ईरान का यह बयान 1650 किमी की मारक क्षमता वाली एक क्रूज मिसाइल डवलप करने के बाद आया है.

Advertisement
X
ईरान ने क्रूज मिसाइल डवलप की है
ईरान ने क्रूज मिसाइल डवलप की है

ईरान ने 1650 किमी की मारक क्षमता वाली एक क्रूज मिसाइल डवलप की है. इसके साथ ही ईरान के एक कमांडर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध चल रहा है. इस दौरान रूस ने यूक्रेन के खिलाफ ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है. ऐसे में पश्चिमी देशों को इस बात से परेशानी हो सकती है. साथ ही वह इसे लेकर मुद्दा बना सकते हैं. इस बात की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए क्रूज मिसाइल डवलप की गई है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीज़ादेह ने ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिका द्वारा की गई हत्या का बदला लेने का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हम इस बारे में कई बार पहले भी कह चुके हैं कि हम अपने शीर्ष कमांडर की मौत का बदला लेंगे. साथ ही कहा कि हम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहते हैं.

हाजीजादेह ने कहा कि 1,650 किमी की रेंज वाली हमारी क्रूज मिसाइल को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मिसाइल के बेड़े में शामिल किया गया है. 

हाजीजादेह ने कहा कि बगदाद में 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हमने ईराक में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था. लेकिन हमारा बेकसूर सैनिकों को मारने का कोई इरादा नहीं था.

Advertisement

हाजीजादेह ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा कि ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश जारी करने वाले लोगों और सैन्य कमांडरों को मार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसलिए हम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की हत्या करना चाहते हैं. ईरानी नेताओं की ओर से कई बार सुलेमानी का बदला लेने की बात कही जा चुकी है.

ईरान ने अमेरिका के विरोध और यूरोपीय देशों द्वारा चिंता के बीच अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों का विस्तार किया है. वहीं, तेहरान का कहना है कि यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से रक्षात्मक प्रणाली के तहत है. ईरान ने कहा कि उसने यूक्रेन में युद्ध से पहले रूस को ड्रोन की आपूर्ति की थी. रूस ने बिजली स्टेशनों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है.


ये भी देखें


 

Advertisement
Advertisement