scorecardresearch
 

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के दौरे को लेकर लाहौर और कराची में सार्वजनिक अवकाश

पाकिस्तान की सरकार ने मंगलवार को लाहौर और कराची में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया क्योंकि ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले सुरक्षा के नजरिए से प्रमुख सड़कों को पर आवाजही रोक दी गई थी.

Advertisement
X
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (फोटो- X/@raisi_com)
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (फोटो- X/@raisi_com)

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi) पाकिस्तान के तीन दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर और दक्षिणी शहर कराची का दौरा किया. रायसी ने सोमवार (22 अप्रैल) को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा शुरू की थी.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने मंगलवार को लाहौर और कराची में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया क्योंकि ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा से पहले सुरक्षा के नजरिए से प्रमुख सड़कों को पर आवाजही रोक दी गई थी. 

पंजाब की CM मरियम नवाज के साथ मीटिंग

लाहौर में, रायसी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय शायर अल्लामा मोहम्मद इकबाल की समाधि का दौरा किया, जहां एक दल ने उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने इकबाल की कब्र पर फूल चढ़ाया और दुआएं पढ़ी. 

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने लाहौर में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ मीटिंग की. उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने की बात कही. इसके बाद रायसी, कराची में पाकिस्तान के संस्थापक कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर गये, जहां उन्होंने दुआएं पढ़ी. 

Advertisement

एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रायसी को सिंध प्रांत के गवर्नर द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. बता दें कि पाकिस्तान में इब्राहिम रायसी बुधवार (24 अप्रैल) तक रहेंगे. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement