scorecardresearch
 

ईरान दिवस का मौका, खामेनी ने 800 कैदियों को दी माफी

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनी ने सैकड़ों दोषियों को क्षमादान देते हुए उनकी सजा माफ कर दी है.

Advertisement
X
Ayatollah Seyyed Ali Khamenei
Ayatollah Seyyed Ali Khamenei

Advertisement
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनी ने सैकड़ों दोषियों को क्षमादान देते हुए उनकी सजा माफ कर दी है.

सरकारी समाचार एजेंसी 'आईआरएनए' के मुताबिक, खामेनी ने मंगलवार को न्यायपालिका प्रमुख अयातुल्ला सादिक अमोली लारिजानी के उस अनुरोध को स्वीकार कर लिया, जिसमें ईरान दिवस के अवसर पर 809 कैदियों को क्षमादान देने का आग्रह किया गया था. ईरान दिवस इस साल एक अप्रैल को मनाया जाएगा.

इसी दिन अमेरिका और उसके पश्चिम देशों के सहयोगियों द्वारा समर्थित निरंकुश राजशाही के पतन के बाद ईरान के लोगों ने इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना के लिए जनमत संग्रह किया था. एक अप्रैल, 2015 को ईरान दिवस की 36वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है.

राजशाही के खिलाफ 1979 में इस्लामिक गणतंत्र की विजय के बाद मार्च के अंत में दो दिनों तक चले इस जनमत संग्रह में इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना के लिए 98.2 प्रतिशत से अधिक ईरानवासियों ने 'हां' के पक्ष में मत दिया था.

Advertisement

तभी से ईरान प्रतिवर्ष इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना का उत्सव मनाता है, जिसे इस्लामिक गणतंत्र दिवस भी कहा जाता है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement