इसी दिन अमेरिका और उसके पश्चिम देशों के सहयोगियों द्वारा समर्थित निरंकुश राजशाही के पतन के बाद ईरान के लोगों ने इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना के लिए जनमत संग्रह किया था. एक अप्रैल, 2015 को ईरान दिवस की 36वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है.
राजशाही के खिलाफ 1979 में इस्लामिक गणतंत्र की विजय के बाद मार्च के अंत में दो दिनों तक चले इस जनमत संग्रह में इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना के लिए 98.2 प्रतिशत से अधिक ईरानवासियों ने 'हां' के पक्ष में मत दिया था.
तभी से ईरान प्रतिवर्ष इस्लामिक गणतंत्र की स्थापना का उत्सव मनाता है, जिसे इस्लामिक गणतंत्र दिवस भी कहा जाता है.
- इनपुट IANS