हिज्बुल्लाह के मारे गये चीफ हसन नसरल्लाह को याद करते शुक्रवार को तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हजारों लोग नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की.
ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा,'आप लोग अल्लाह के बताए रास्ते से न हटें. मुसलमान एकजुट रहें. हमें एकजुट होकर रहना होगा. हमें प्यार-मोहब्बत से रहना होगा.' इजरायल के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए खामेनेई ने कहा,'इजरायल ने फिलिस्तीन के इलाकों पर नजायज कब्जा कर रखा है.'
खामेनेई ने तकरीर में कही ये 10 अहम बातें
1. हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की रुखसती हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. ईरान ने इजरायल को मिसाइल से जवाब दिया है.
2. अगर जरूरत पड़ी तो हम इजरायल पर दोबारा हमला करेंगे. हिज्बुल्लाह और लेबनान के लोग अपने हक के लिए लड़ रहे हैं.
3. फिलिस्तीन पर दुश्मनों का कब्जा है. फिलिस्तीन को जमीन वापस लेने का हक है. ईरान से लेबनान तक मुसलमान एकजुट हो.
4. ये (इजरायल) तमाम मुसलमानों के दुश्मन हैं. ये सिर्फ हमारे नहीं बल्कि फिलिस्तीन और यमन के भी दुश्मन हैं.
5 दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे. वो मुसलमानों से दुश्मनी बढ़ाना चाहते हैं. दुश्मन अपनी शैतानी सियासत बढ़ाना चाहते हैं.

6. इजरायल के खिलाफ इस जंग में अरब के मुसलमान भी हमारा साथ दें. लेबनान के लिए हम सबकुछ करेंगे.
7. इजरायल को लेबनान से मार भगाया गया था. लेबनान के मुसलमानों ने अपनी इज्जत की हिफाजत की और इजरायल के खिलाफ लड़े.
8. मुसलमानों पर सितम ढहाया जा रहा है. हमास भी फिलिस्तीनी मुस्लिमों के हक के लिए इजरायल के खिलाफ लड़ रहा है.
9. फिलिस्तीनी लोगों के पास पूरा अधिकार है कि वह उन ताकतों के खिलाफ खड़ा हो जाए, जो उन पर कब्जा करना चाहती है.
10. पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास का हमला जायज था. हमला ने बिल्कुल सही किया था.