इराक में रविवार को अलग अलग जगहों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष के दौरान हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश आईएस के आतंकवादी थे.
सुन्नी समुदाय और सेना ने मिलकर आईएस को खदेड़ा
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार अनबार प्रांत के सगारा इलाके में सेना ने आईएस के अड्डों पर गोलीबारी की, जिसमें आईएस के 26 आतंकवादी मारे गए. इस बीच सुरक्षा बलों और सुन्नी समुदाय की नागरिक सेनाओं ने तीन गांवों में और आईएस के कब्जे वाले हीट शहर के नजदीक स्थित अलाउस इलाके में सैन्य अड्डों पर हमला करने वाले आईएस आतंकवादियों को खदेड़ दिया, जिसमें आईएस के 15 लड़ाके मारे गए.
हवाई हमलों का निशाना बने आईएस आतंकी
ईराकी सैन्य विमानों द्वारा आईएस के कब्जे वाले फालुज्जाह शहर में किए गए हवाई हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई तथा 19 अन्य घायल हो गए.
मार्च की शुरुआत से लेकर अब तक सुरक्षा बलों और शिया-सुन्नी समुदाय की नागरिक सेनाएं आईएस के कब्जे वाले ईराक के उत्तरी सलाउद्दीन प्रांत, टिकरित और कुछ अन्य कस्बों पर दोबारा कब्जा करने के उद्देश्य से काफी मेहनत कर रही हैं.
- इनपुट IANS