इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से बड़ा हमला किया गया है. इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट दागे गए. इस हमले के बाद बगदाद में आसमान पर अमेरिकी हेलीकॉप्टर भी उड़ते हुए दिखाई दिए. वहीं ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर युद्ध का ऐलान भी कर दिया है.
स्थानीय सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इराकी राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के भीतर एक रॉकेट फटा. बताया जा रहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के भीतर कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया है. इस हमले के बाद बगदाद में आसमान पर करीब पांच अमेरिकी विमान उड़ते दिखाई दिए.
यूएस हेलीकॉप्टर
सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल इराक स्थित बलाद एयरफोर्स बेस पर दो रॉकेट दागे गए. यह अमेरिकी सुरक्षा बलों का सैन्य ठिकाना है. अमेरिकी दूतावास पर यह हमला उस समय सामने आया है, जब इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका ने ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक में मार गिराया है. अमेरिका के इस हमले में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी.
अमेरिका की एयर स्ट्राइक के बाद ईरान ने अपने कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला लेने का ऐलान किया था. अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद से ही अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गहराया हुआ है.