scorecardresearch
 

इराक के बगदाद में दोहरा आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दोहरे आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि इराकी राजधानी में पिछले तीन दिनों में हुआ यह दूसरा हमला है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को दो आत्मघाती हमले हुए. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दोहरे आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि इराकी राजधानी में पिछले तीन दिनों में हुआ यह दूसरा हमला है.  

पूर्वी बगदाद के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ अब्देल गनी अल-सादी ने ‘‘26 लोगों के मारे जाने और 90 के घायल होने” की जानकारी दी. सेना और पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन्स कमान के प्रवक्ता जनरल साद मान ने बताया, “मध्य बगदाद के अल-तय्यारन चौराहे पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को धमाका कर उड़ा लिया.”

इराक के बगदाद का तय्यारन चौराहा बहुत भीड़-भाड़ वाला और कारोबारियों का केंद्र है जहां काम की तलाश में सुबह से ही दिहाड़ी मजदूर जुट जाते हैं. मौके पर मौजूद एएफपी के एक फोटोग्राफर ने कहा कि घटनास्थल पर कई एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया था.  

Advertisement

बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद किसी आतंकी दल की तरफ से जिम्मेदारी नहीं ली गई है लेकिन ऐसी अधिकतर वारदातों को इस्लामिक स्टेट के जेहादियों द्वारा अंजाम दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement