इराक में एक प्रांतीय गवर्नर पर निशाना साधकर किए गए हमले समेत सिलसिलेवार बम विस्फोटों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
इराक से 2011 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से यहां हिंसा का सबसे भीषण दौर चल रहा है. इससे डर बढ़ रहा है कि देश में असैन्य युद्ध के हालात बन रहे हैं.
अधिकतर विस्फोट बगदाद में हुए. पुलिस के अनुसार पूर्वोत्तर में शिया प्रभुत्व वाले बिनोक में कार बम विस्फोट में चार की मौत हो गई. मध्य बगदाद में एक बाजार में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई.
बगदाद के पूर्व में शिया प्रभुत्व वाले उर में एक खड़ी कार में बम विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गयी और 17 लोग घायल हो गए.